1 of 1 parts

फैशन की गलियारे में एक खास ट्रेंड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

फैशन की गलियारे में एक खास ट्रेंड
सेल्फ स्टाइलिंग फैक्टर आजकल हर युवा की पसंद बनता जा रहा है। सेल्फ स्टाइलिंग यानी एक ऎसा चलन है जिसमें फैशन में क्या चल रहा है इस बात सेकोई फर्क नहीं पडता है, बल्कि आप पर क्या जंच रहा है यह बात ज्यादा मायने रखती है। सेल्फ स्टाइलिश के अंतर्गत आपको अपना फैशन टे्रंड खुद ही बनाना होता है।
यह दस्तक सेल्फ किसी रैम्प से नहीं उतरा है बल्कि इसे खुद युवाओं ने गढा है, क्योंकि सेल्फ स्टाइलिंग में मैचिंग का कोई फंडा नहीं होता है। बस जो आपकी पर्सनेलिटी पर सूट करे वही फैशन है। आइये जानें सेल्फ स्टाइलिंग फैशन फंडा के बारे में ।

आप जींस को फोल्ड करके उसे कैप्री का रूप दे सकती है और उसे स्टै्रप वाले टॉप और हाथ में फंकी कडों के साथ पहन सकती हैं।

आप प्लेन बेस पर हल्के बॉर्डर वाली साडी के साथ डीप नेक वाला बलाउज पहनकर अपना फैशन स्टाइल बना सकती हैं, क्योंकि आजकल हर किसी को डिजाइनर साडी ही भाती है, पर आप ब्लाउज के माध्यम से अपने आपको एक अलग स्टाइल दे सकती हैं।

अगर आपकी हाइट कम हो तो आप थोडा लम्बा दिखने के लिए शिफॉन, सिल्क और जार्जेट जैसे फैब्रिक पर वी गले के शेपमें डिजाइन दे कर कोई भी स्टाइल बना सकती हैं।

इससे आप लम्बी और स्मार्ट लगेंगी। लोवेस्ट जींस के साथ आप स्टोन वर्क वाली डिजानर जैकेट भी पहन सकती हैं।

जींस टॉप के साथ ऊपर से आप वेस्ट या स्कार्फ स्ट्रैपी वाले टॉप भी पहन सकती हैं।

पटियाले के साथ स्लीवलेस शार्ट टॉप भी पहन सकती हैं।

आप स्लीवलेस टॉप के साथ स्टाल, सनग्लॉस वॉच और हाथों में दो रिंग पहनकर भी खुद को एक स्टाइल दे सकती हैं।

एक्सेसरीज में डेंटल ज्वैलरी आजकल खूब चलन में है इस पहन कर स्टाइल स्टेटमेंट भी बन सकती हैं।

Mixed Bag

Ifairer