नई तकनीकि से सहेजे शादी के हर खूबसूरत लम्हें को  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Nov, 2016
   
        
        स्पेशल फेसबुक फोटोज		 
		 
		बात जब यंगस्टर्स की हो
 रही हो, तो सोशल साइट्स के बिना वह अधूरी ही रहेगी। शादी तय होते ही 
फेसबुक स्टेटस चेंज करना और शादी के बाद बतौर दूल्हा और दुल्हन प्रोफाइल 
फोटो अपडेट करना अब पुरानी बात हो गई है। अब तो यंग कपल्स को ऐसी फैसिलिटी 
चाहिए कि इधर वेडिंग फंक्शन हुआ और उधर फेसबुक पर फोटो अपडेट हो गईं। वक्त 
की डिमांड को देखते हुए मार्केट भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। खासकर यंग 
फोटोग्राफर्स के इस प्रफेशन में आने से यह डिमांड भी पूरी होने लगी है।