1 of 1 parts

"सेफ होम" के बारे में जरूरी टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Apr, 2012


रात के बारह-साढे बारह बजे हैं और अगर घर में जरा सी खटपट होती है तो आपकी नींद तुरंत खुल जाती है और आप चल पडती हैं घर का मुआयना करने। कितना अच्छा हो कि आपका घर हर तरह से इतना सुरक्षित हो कि आपको किसी प्रकार की कोई चिंता ही न रहे। यकीन मानिए, अपने घर की और घरवालों की सुरक्षा आप खुद कर सकती हैं। बस, जरूरत है तो थोडी सूझबूझ, सावधानी और जागरूकता की।
कैसी हो घर की सुरक्षा व्यवस्था
  • दरवाजे पर पीप होल यानी बाहर कौन आया है, यह देखने के लिए बनाया गया होल आजकल हर कहीं होता है। पर यदि आपके घर में बच्चो हैं, तो यह पीप होल बच्चे की ऊचाई के अनुसार बनाएं ताकि वे भी देख सकें कि बाहर दरवाजे पर कौन दस्तक दे रहा है।
  •  यदि आपका अपना घर है तो सुरक्षा व्यवस्था और भी अच्छी होनी चाहिए। आगे के दरवाजे के साथ-साथ पीछे का दरवाजा, यदि है तो वो भी मजबूत होना चाहिए। साथ ही छत और बालकनी के दरवाजों पर भी सुरक्षा व्यवस्था होनी ही चाहिए। याद रहे, इन सब जगहों से बाहरी व्यक्ति को सीधा आपके घर में प्रवेश मिल सकता है।
  • क घर में पहचान वाली, सिक्योरिटी यानी बायोमीट्रिक आइडेंटीफिकेशन, जिससे आपकी उंगलियों, हाथ या चेहरे की पहचान से दरवाजा खुले, लगवा सकते हैं। अपने घर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चित करें ताकि आप रात को भी बाहर की गतिविधियों को आसानी से देख सकें। इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर वीडियो डोर फोन लगाएं तो बेहतर होगा।
  •  घर में ऎसी कोई भी चीज न रखें जो आसानी से आग पकड ले। ऎसी किसी भी इमरजेंसी के लिए घर में इमर्जेसी एक्जिट होना चाहिए जो अंदर से आसानी से खुल सके।
  • क याद रहे, इलेक्ट्रिसिटी वायरिंग, स्विच बोर्ड आदि अच्छे हों और पुराने न हो। अगर शॉर्ट सर्किट होता है तो धुएं व आग पर पानी न डालें, बल्कि मेन स्विच बंद कर दें और घर के बाहर निकल आएं। बच्चो और घर की सुरक्षा बच्चो के साथ दुर्घटना का खतरा कुछ अधिक होता है क्योंकि बच्चो खतरों के बारे में या उसकी गंभीरता के बारे में सोच-समझ नही सकते।
  •  यदि बच्चाा चार साल से ऊपर है तो उसे खतरे के बारे में, उसके परिणाम के बारे में बताएं ताकि वह खुद अपनी सुरक्षा कर सके।
  •  उसे बताएं कि दरवाजे पर दस्तक होने पर पहले पीप होल से देखे, अनजान व्यक्ति के लिए दरवाजा कभी न खोले।
  • क खिडकियों पर स्क्रीन्स या स्लाइडिंग डोर लगाना ठीक नहीं है क्योंकि इसमें से बच्चाा गिर सकता है। खिडकियों में ग्रिल लगाना जरूरी है।
  • क खिडकी,छत व बालकनी के पास कोईर फर्नीचर न रखें जिस पर चढकर बच्चाा झांकने की कोशिश करे।
  •  छत या बालकनी की पैरापिट वॉल ऊंची रखें।
  • अगर घर में कहीं क्लियर ग्लास (कांच, जिसके आर-पार देखा जाए) है तो उस पर गहरे रंग की स्क्रीन या स्टिकर चिपकाएं ताकि बच्चो समझ जाएं कि यहां कांच है और उससे टकराएं नहीं।
  • यदि घर मे सेल्फ लॉक डोर या लैच डोर है तो बच्चो को घर में अकेला न छोडें और न बिना चाबी लिए बाहर निकलें। कहीं दरवाजा बंद हो जाए तो बच्चा अंदर लॉक हो सकता है।
    सेफ होम के लिए ये जरूर करें?
  •  सेल्फ लॉक की हमेशा दो-तीन चाबियां रखें।
  •   डबल डोर सिस्टम हो तो बेहतर है - बाहर का दरवाजा, जो किसी धातु का बना हो और अंदर का दरवाजा, जो लक़डी का बना हो।
  •   मुख्य और पीछे की तरफ के दरवाजे के लिए कई तरह के लॉकिंग सिस्टम होने चाहिए,जैसे -नार्मल लॉक, डेड बोल्ट्स, सिरम लॉक, फ्लोर लॉक आदि।
  • दरवाजे पर सेफ्टी चेन हो ताकि आप किसी अजनबी के लिए पूरा दरवाजा न खोलें।
  • दरवाजे पर आने वाले किसी भी व्यक्ति,चाहे वो फोनलाइन रिपेयर करने वाला हो, टीवी रिपेयर करने वाला हो या फिर मीटर रीडिंग वाला, उससे उसका आइडेंटी कार्ड जरूर मांगें।
  •  अपनी काम वाली बाई के बारे में पूरी जानकारी ले लें। नियमानुसार पुलिस स्टेशन में उसका नाम-पता रजिस्टर करवाएं।
ये कभी न करें
  • अपने सेल्फ लॉक डोर की चाबी डोरमैट के नीचे, शू रैक में या गमले आदि में न रखें। यदि आपको ऎसा करते हुए किसी ने देख लिया तो ये खतरनाक हो सकता है।
  •   घर में दो पल्लेवाले दरवाजे न लगवाएं क्योंकि इन्हें तोडना आसान होता है।
  •   घर का मुख्य द्वार कभी कांच या नाजुक चीज से न बनवाएं।
  •  अपने घर के बाहर कहीं घूमने जाने या रहने की जानकारी किसी को न दें।
  •   आपके दरवाजों, खिडकी, बालकनी या छत के करीब कोई बडा पेड न हो जिसका सहारा लेकर कोई ऊपर आ सके।
  • कही बाहर जाने की स्थिति में घर की चाबी किसी को न दें।
  •  7 स्मार्ट टिप्स क घर की बाउंड्री वॉल कांटेवाले पेडों की या तार की लगवाएं।
  •   घर में एक पालतू कुत्ता भी रख सकते हैं।
  •   अपने घर की हर छोटी-मोटी चीज पर कुछ पहचान या निशान लगाएं ताकि जब आपकी चोरी हुई चीज कहीं आपको दिखे तो आप उसे तत्काल पहचान जाएं।
  •  यदि कोई व्यक्ति आपको संदेहास्पद लगता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें।
  •  घर के पर्दे मोटे और गहरे रंग के हो जिससे कोई अंदर झांककर आपकी कीमती चीजों को देख न सके।
  •  जब आप छुट़टियों में बाहर जाएं, तो सेल्फ लॉक करें और घर की लाइट्स ऑन रखें जिससे ऎसा लगे कि आप घर मे ही हैं। इसके लिए आप टाइमर वाली लाइट्स प्रयोग मे ला सकती हैं।
  •  एक चोर की तरह सोचकर देखें, तब आपको घर के खतरे उभरकर दिखेंगे।

Mixed Bag

  • Beauty Tips: रूखी और बेजान त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद, बनाए रखता है नमी और प्राकृतिक चमकBeauty Tips: रूखी और बेजान त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद, बनाए रखता है नमी और प्राकृतिक चमक
    आयुर्वेद और वैज्ञानिक शोध दोनों ही पपीते को त्वचा की नमी बनाए रखने और सेहत सुधारने में सहायक मानते हैं। पपीता में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी, और ई मौजूद होते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद जरूरी हैं। विटामिन ए त्वचा की कोशिकाओं पर काम करता है और ऊतकों को मजबूत बनाता है। विटामिन सी प्राकृतिक रूप से त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है और उसे कोमल व चमकदार बनाता है।...
  • बिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभबिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभ
    बिना पूजा पाठ गृह प्रवेश शुभ है या अशुभ, यह एक आम सवाल है। हिंदू धर्म में, गृह प्रवेश के समय पूजा पाठ करना एक महत्वपूर्ण परंपरा......
  • Beauty Care: आंखों के नेचुरल फिल्टर का ऐसे रखें ख्याल, नीली रोशनी और यूवी से बचाव में हैं ये मददगारBeauty Care: आंखों के नेचुरल फिल्टर का ऐसे रखें ख्याल, नीली रोशनी और यूवी से बचाव में हैं ये मददगार
    एक्सपर्ट ने एक महत्वपूर्ण स्टडी का जिक्र करते हुए बताया कि इस अध्ययन में पाया गया कि ये पोषक तत्व आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं। छोटे-छोटे बदलाव अपनाकर आंखों को होने वाली बड़ी दिक्कतों से आसानी से बचाया जा सकता है। खास तौर पर ल्यूटीन और जेक्सैंथिन जैसे दो पोषक तत्व आंखों के लिए प्राकृतिक सुरक्षा कवच का काम करते हैं। ये नीली रोशनी और हानिकारक किरणों को फिल्टर करके आंखों को नुकसान से बचाते हैं। लापरवाही करने से इनकी कमी हो सकती है।...
  • Astha aur Bhakti : नववर्ष में शुभ कार्य करने से पहले जान लें ये ज्योतिष सलाह, वरना हो सकता है भारी नुकसानAstha aur Bhakti : नववर्ष में शुभ कार्य करने से पहले जान लें ये ज्योतिष सलाह, वरना हो सकता है भारी नुकसान
    खरमास के समय सूर्य धनु राशि में रहते हैं, और इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, और नई दुकान या कारोबार शुरू करने जैसे शुभ-मांगलिक कार्यों से परहेज करना चाहिए। हालांकि, खरमास का मतलब ये भी नहीं है कि आप पूरी तरह से कुछ भी नहीं कर सकते। केवल मांगलिक और सांसारिक उत्सवों पर पाबंदी होती है। पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान, जप-तप और दान-पुण्य करने के लिए यह समय बेहद शुभ माना जाता है।...

Ifairer