प्यार की बगिया फिर से खिल उठे 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Oct, 2013
    
        
        पति के विवाहेतर प्रेम संबंध की जानकारी मिलने पर आप को घरगृहस्थी के प्रति पूरी तरह से समर्पित पत्नी को यकीनन गहरा आघात लगेगा। फिर अपना विरोध प्रकट करनेके लिए उस का पति के साथ खूब झगडा होगा। तेज गुस्से का शिकार बन तलाक लेने या अलग हो जाने की धमकी भी दी जाएगी। पत्नी के इन कोशिशकों का नतीजा यह होगा कि पति घरगृहस्थी को टूटने से बचाने की समझदारी दिखाते हुए अपना विवाहेतर प्रेम संबंध समाप्त कर लेगा। मगर क्या पति के इस फैसले के साथ ही उनके दांपत्य जीवन में सब कुछ एकदम सामान्य हो जाएगा। क्या पति की बेवफाई से पत्नी के दिल में हुआ जख्म जल्दी भर जाएगा।