1 of 1 parts

Relationship Tips: रिश्ते में कहीं आपका भी तो नहीं हो रहा है इस्तेमाल, इस तरह लगाएं पता

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Sep, 2024

Relationship Tips: रिश्ते में कहीं आपका भी तो नहीं हो रहा है इस्तेमाल, इस तरह लगाएं पता
आजकल रिलेशनशिप में प्यार मोहब्बत की कमी आने की वजह से रिश्ता काफी कमजोर हो जाता है। इस समय हुआ करता था जब प्यार वक्त के साथ बढ़ता ही जाता था लेकिन आज के समय में प्यार धीरे-धीरे कम होता चला जाता है। पार्टनर्स एक दूसरे से प्यार कम और एक दूसरे का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। अगर आपकी रिलेशनशिप में भी आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपका इस्तेमाल किया जा रहा है तो किस संकेत से पहचाना जाए इस बारे में जान लीजिए। पार्टनर के होते हुए भी हमें खालीपन महसूस होता है ऐसा इसलिए क्योंकि आपका पार्टनर केवल आपसे मतलब से ही बात करता है।
मनिपुलेट करना
आपका साथी आपको अपनी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करता है, लेकिन आपकी जरूरतों को पूरा नहीं करता।आपका साथी आपको मनिपुलेट करता है और आपको अपने हिसाब से चलने के लिए मजबूर करता है।

इमोशनल अटैचमेंट
आपका साथी आपको अपने दोस्तों और परिवार के सामने आपको कम आंकता है। आपका साथी आपकी भावनाओं को अनदेखा करता है और आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका नहीं देता। अगर आपका पार्टनर आपसे इमोशनल अटैच नहीं है तो समझ लीजिए कि वह आपका इस्तेमाल कर रहा है।

अपनी जरूरत के लिए दबाव
आपका साथी आपको अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर करता है, लेकिन खुद कोई प्रयास नहीं करता।आपका साथी आपको अपनी जरूरतों के लिए दबाव डालता है और आपको गिल्टी महसूस करवाता है।

रिस्पेक्ट है जरूरी
आपका साथी आपकी सीमाओं का सम्मान नहीं करता और आपको अपने हिसाब से चलने के लिए मजबूर करता है। अगर आपका पार्टनर आपकी रिस्पेक्ट नहीं करता है तो इस तरह के प्यार का कोई मतलब नहीं होता है। एक रिश्ते में प्यार से ज्यादा इज्जत होनी जरूरी है।

#महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज


Relationship Tips, Are you also being exploited in the relationship! Find out this way, Emotional attachment, pressure for your needs, respect are important

Mixed Bag

  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...
  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...
  • ठंड के मौसम में पैर के तलवे पड़ जाते हैं ठंडे, इस तरह जल्दी आएगी गर्माहटठंड के मौसम में पैर के तलवे पड़ जाते हैं ठंडे, इस तरह जल्दी आएगी गर्माहट
    सर्दियों के मौसम में पैर के तलवे हद से ज्यादा ठंडे हो जाते हैं, जिससे हमें बहुत परेशानी होती है। महिलाओं को भी यह समस्या ज्यादा......
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...

News

बॉलीवुडः नुसरत भरूचा ने बाबा महाकाल के दरबार में टेका मत्था, भस्म आरती में हुईं शामिल
बॉलीवुडः नुसरत भरूचा ने बाबा महाकाल के दरबार में टेका मत्था, भस्म आरती में हुईं शामिल

Ifairer