चाहिए मुक्ति का सर्टिफ़िकेट..तो लगाएं यहां डुबकी 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jun, 2016
    
        
        इस शिव मंदिर का नाम गौतमेश्वर महादेव पापमोचन तीर्थ है। यह मंदिर प्रतापगढ़ जिले में पड़ता है। इस मंदिर के कुंड में डुबकी लगाने वाले शख्स को  पाप मुक्ति सर्टिफिकेट से नवाजा जाता है। इसके एवज में लोगों को 11 रुपये अदा करने होते हैं। इस मंदिर में आजादी के समय से ही डुबकी लगाने और सर्टिफिकेट पाने वालों का रिकॉर्ड दर्ज है। 11 रुपये में 1 रुपये सर्टिफिकेट और 10 रुपये दोष निवारण के लिए चार्ज किए जाते है। इस तीर्थ को आदिवासियों के हरिद्वार के तौर पर जाना जाता है। यहां हर साल मई में मेला लगता है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं।