1 of 1 parts

सफर में बनाये रखें परफेक्ट लुक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Sep, 2012

सफर में बनाये रखें परफेक्ट लुक
सफर पर जाना वाकई में एक बहुत ही सुखद अनुभव होता है, लेकिन यह अनुभव तब बेकार हो जाता है, जब आपके चेहरे पर सफर की थकान की लकीरें दिखने लगती हैं। सफर में हर किसी का सौन्दर्य पर ब्रेक लग जाता है। इस दौरान ऎसा हो ही जाता है कि सफर की थकान और बदलते मौसम की वजह से चेहरे की रंगत उड जाती है, जिसकी वजह से हर किसी की ट्रिप थोडी फीकी तो जरूर पड ही जाती है। फिर ऎसा क्या किया जाए कि आपका चेहरा भी चमकता दमकता रहें। तो आइये जानते हैं।
ऑयल फ्री तो टेंशन फ्री
तैलीय त्वचा वालों को हमेश अपने साथ टिशू पेपर रखना बहुत ही आवश्यक होता है। तैलीय त्वचा वालों के लिए यात्रा करना और भी अधिक टेंशन भर हो सकता है। ऎसा इसलिए क्योंकि तैलीय त्वचा जल्दी चिपचिपी हो जाती है, जो चेहरे की चमक को खराब करती है, इसलिए ऎसे लोगों को हमेशा अपने साथ टिशू पेपर रखना चाहिए और अक्सर तथा जब भी आवश्यक लगे, तब टी-जोन को दबाते रहें, जिससे टिशू आपकी त्वचा सेतेल सोखकर आपको देगा और भी ताजगी भरा अहसास। जब आपकी त्वचा रहेगी ऑयल फ्री तो आप रहेंगे टेंशन फ्री और फ्रेश-फ्रेश हर समय, हर जगह। अपने साथ अपना क्लींजर रखना ना भूलें अगर आप अपने साथ अपनी त्वचा की देखभाल केलिए अतना सारा सामान नहीं ले जा सकती हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप सिर्फ एक क्लींजर अपने साथ रख लें। क्लींजर मे किसी भी तरह का परिवर्तन आपकी त्वचा के तत्वों को बिगाड सकता है, जिसकी वजह से आपकी सारी हॉलीडे बेकार हो जाएंगी।
लम्बे समय तक चलने वाली लिपस्टिक से बचें
सफर करते समय हमेशा ख्याल रखें कि आपने लम्बे समय तक चलने वाली लिपस्टिक या लिप कलर ना लगाया हो। वे होंठों से सारी नमी भी सोख लेते हैं और उन्हें बदसूरत दिखने पर मजबूर करते हैं। अगर लगाना जरूरी हो तो आप लिप-स्टेन लगाकर उसके ऊपर सेलिप ग्लॉस लगा सकती हैं, ये भी आपके होंठों को खूबसूरत दिखने में मदद करेंगे।
फाउंडेशन से बचें
अपनीस्किन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए फाउंडेशन का प्रयोग ना करें तो अच्छा होगा। फाउंडेशन की जगह मॉइश्यराइजर लगाना ज्यादा अच्छा होगा। लेकिन अगर फाउंडेशन लगाना जरूरी हो तो फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर की एक परत चेहरे पर लगा लें, यह स्किन तथा मेकअप के बीच सुरक्षा की परत प्रदान करता है। प्राइमर लगाने से हमारी स्किन की नमी भी बरकरार रहती है और फाउंडेशन की परत भी ज्यादा देर तक बनी रहती है।
आखों के लिए आईस
अगर आप अपने ही वाहन से सफर कर रहे हों तो अपने साथ आईस क्यूब्स जरूर रखें। बर्फ सेआंखों की सिकाई करने से आंखों पर सफर के कारण आंखें को सूजने से बचाता है। सिकाई करने से एक तो आंखों पर सूजन नहीं चढती है, साथ ही आंखों के नीचे धब्बों सेबचने के लिए बीच-बीच में एक कपडे में बर्फ को लपेटकर आंखों की सिकाई करते रहें। बर्फ से आंखों में जलन भी नहीं होगी और आपको काफी आराम भी मिलेगा।

Mixed Bag

Ifairer