1 of 1 parts

वाह क्या बात, जेब वाली सलवार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

वाह क्या बात, जेब वाली सलवार
घर से बाहर निकलते समय कुछ पैसे साथ रख सकती है साथ आप अपना मोबाइल रख सकती है। आप कोई भी सलवार बनवाएं चाहे पटियाला, सिंपल, चूडीदर सिलवाएं यह सभी में फिट करवा सकती हैं।

तेज सर्दी में बिना दस्ताने के हाथ अकडने लगता है। ऎसे में सलवार की जेब में अपना हाथ डाल आराम से बाहर घूमते हुए हाथ गरम रख सकती हैं।

सुबह की सेर करते वक्त आप हाथ तेजी से हिलाडुला सकती हैं, क्योंकि आप की पौकिट में मोबाइल सेव रहता है।

छोटे बच्चों को गोद में लकर चलने और पर्स पकडने में बहुत समस्या होती है। जब बच्चो को ले कर मार्केट, सब्जी लेने या डॉक्टर के पास जाएं। ऎसे में भी सलवार की जेब आप के पैसे, मोबाइल और डॉक्टर की परची अपने अंदर रख आप को राहत देगी।

कहीं बाहर जाते समय सामान के साथ पर्स उठाना थोडा दिक्कत वाला काम लगाता है, लेकिन क्या करें मजबूर भी होती है, पैसे, मोबाइल, जाने-आने का टिकट किस जगह रखें जिससे आसानी से निकाला जा सकें। सलवार की पौकिट आप को ऎसे में काफी आराम देगी। छोटे से पर्स में टिकट और पैसे रख कर सलवार की जेब के हवाले कर निश्चित हो यात्रा कर एन्जौय कर सकती हैं।

इस जेब वाली सलवार आराम तो मिलता ही हैं साथ यह फैशनेबल और स्मार्ट लुक भी देती है।

Mixed Bag

Ifairer