1 of 1 parts

स्टाइलिश जुल्फों का है जमाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Nov, 2012

स्टाइलिश जुल्फों का है जमाना
आपकी काली घटाओं जैसी जुल्फों में आपका चांच-सा चेहरा खिल उठे, इसके लिए अपनाएं कुछ टें्रडी हेयर स्टाइल।
प्रिंसेस स्टाइल कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें।
 पीछे के बालों को बैक कॉम्बिंग करते हुए थोडा वॉल्यूम देकर साइड पोनी बना लें।
पीछे के बालों के छोटे-छोटे सेक्शन बना कर ारोल कर लें और पिन की सहायता से पिनअप कर लें। हेेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट करें। आगे के बालों में साइड में मांग निकालर फ्लैट लुक देते हुए पीछे की तरफ पिनअप कर लें। हेयर एक्सेसरीज से बन को प्रिंसेस लुक दे।

फंकी स्टाइल कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें।
पीछे के बालों की पोनी बना लें और छह हिस्सों में बांट लें। अब इन हिस्सों को राउंड शेप देते हुए एक के नीचे एक रोल करके पिन से सेक्योर करें।
आगे के बालों को फ्लैट लुक देते हुए पीछे पिनअप करें।

पार्टी स्टाइल
कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें।
पीछे के बालों को बैक कॉम्बिंग करते हुए थोडा वॉल्यूम देकर साइड पोनी बना लें।

 सिंपल स्टाइल आगे के बालों को बैक कॉम्बिंग करें। इससे बालों को थोडा वॉल्यूम मिलेगा। पीछे के बालों की हाई पोनीटेल बना लें। पोनीटेल से बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर चोटी बनाकर बन बना लें। बाकी बालों की चोटी गूथ लें। मोतियों की लडियों से सजाएं।

Mixed Bag

Ifairer