कुदरती उपाय:त्वचा के दाग-धब्बों को कहें ना 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 May, 2018
   
        
        बेसन कच्चा दूध, कुछ बूंदे नींबू केरस और चुटकी भर हल्दी से लैप तैयार करें
 इसे शरीर की त्वचा पर लगाएं एक सप्ताह तक नियमित रूप से करें और कुछ देर 
लगाने के बाद स्नान करें ये त्वचा की रंगत को निखरता है।		 
		 
		
1 ताजा आंवला 
दूध में डालकर पीस लें इसमें आधा चम्मच गुलाबजल डालें, फिर चेहरे पर हल्की 
मालिश करें फिर 15-20 मिनट बाद चेहरे धो लें, ये चेरहे की झाइयों को दूर 
करता है।
चंदन, गुलाबजल, पोदीने का रस मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर
 रखें ये चेहरे के दाग धब्बों व झुर्रियों को मिटाने का कारगर उपाय हैं।
#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...