ग्लैमर, चकाचौंध, पैसा, स्टारडम भी कुछ नहीं मां के आगे 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2017
    
        
        खूबसूरती का पर्याय बन चुकी ऐशवर्या जब मिस वल्र्ड क खिताब से नवाजी गई , 
तब से हर दिल अजीज कन चुकी थीं, उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भारत का गौरव 
बढाया और देश ही नहीं, विदेशी फिल्मों में भी अपनी अभिनय प्रतिभा को साबित
 किया। आज भी वे कई सौंदर्य प्रतियोगिता में देश की तरफ से खास मेहमान बनती
 है। इन सब के बावजूद ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी ग्लैमर को अनदेखा कर के 
करियर से ब्रेक लिया और अपनी नन्ही गुडियां की जिम्मेदारी को महत्व दिया।
#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं