1 of 2 parts

एबीसी जानें मोबाइल बैंकिंग की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

एबीसी जानें मोबाइल बैंकिंग की
आज के इस आधुनकि दौर में लोग बैंकों में लाइन में लगाने के बजाय मोबाइल बैंकिंग को एहमियत देने लगे हैं, लेकिन आपकी मोबाइल बैंकिंग जितना आसान और आरामदायक है, उतना ही इसमें खतरा भी है। इसलिए सेफ मोबाइल बैंकिंग के टिप्स जानना जरूरी है।

आप अपने मोबाइल में ऑटो लौक को एक्टिवेट करें, ताकि जब फोन यूज में ना हो तो अपने आप लौक हो जाए। लौक खोलने के लिए ऎसा पासवर्ड चुनें, जिसे आसानी से कै्रक कर पाना मुश्किल हो। इसके लिए 8 या उससे ज्यादा कैरेक्टर वाला पासवर्ड बनाएं। पासबर्ड में लेटर, न्यूमेरिकल्स और सिंबल्स या स्पेशल कैरेटक्टर का यूज कर इसे स्ट्रॉन्ग बनाया जा सकता है।

वायरस से बचने के लिए जरूरी है कि जब आप ब्लूटूथ का यूज ना कर रही हों, तो उसे बंद कर दें। वरना हैकर्स को आपके मोबाइल तक पहुंचने का मौका मिल सकता है।

मोबाइल में कोई नया एप्लीकेशन, म्यूजिक, गेम, पिक्चर या वीडियो आदि डाउनलोड करते समय खास ध्यान रखें कि वह सोर्स या साइट भरोसेमंद हो। ऎसी ही फाइलों के जरिए अक्सर लुक छिपे ढंग से फोन की हैकिंग होती है या उसमें वायरस भेजा जाता है। जिस यूआरएल को लेकर आप आश्वस्त ना हों, उसे फॉलो ना करें, इसके अलावा मोबाइल से जंक और चेन मैसेज को भी डिलीट कर दें।

मोबाइल को हैंकिंग व वायरस से बचाए रखने के लिए लगातार फायरवॉल या सेफ्टी सौफ्टवेयर को अपडेट करती रहें। मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर या सौफ्टवेयर कम्पनियां समय-समय पर अपडेट करवाती रहती हैं, जिसे इंस्टॉल करते रहना चाहिए।

अगर आप के फोन में किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन का मैसेस आए तो उसे तुरंत के तुरंत बैलेंस चेक जरूर करें।

टेक्स्ट मैसेज के जरिए बैंकिंग सम्बन्धी कोई भी महत्वपूर्ण या गुप्त सूचना अकाउंट नम्बर, पैन कार्ड, पासवर्ड और जन्मतिथि का खुलासा ना करें। हैकर्स इन सूचनाओं का यूज कर बैंक अकांउड तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

यदि आपको कोई मेल संदेहास्पद लगता है तो उस पर क्लिक ना करें।

किसी दूसरे को मोबाइल बेचने या देने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने सभी पर्सनल अकाउंट इंफॉर्मेशन लौक कर दिए हैं।

Mixed Bag

Ifairer