घर को सजाना हर व्यक्ति चाहता है,लेकिन घर पर लगे कांच की ओर किसी का ध्यान नहीं जा पाता हैं।जिस से वे बहुत ही गंदे दिखने लगते है और जब उनकी सफाई की बारी आती है,तो उन्हे साफ करना मुश्किल हो जाता हैं।हम आपको मिरर क्लीनिंग प्रॉडेक्टड और इनके सही इस्तेमाल से कांच साफ करने का तरीका बताएंगे। इससे एक बार फिर से चमक उठेंगे।
- बेकिंग सोडे का इस्तेमाल खाना बनाने के अलावा शीशे को साफ करने में भी किया जाता है। कांच को साफ करने के लिए बेकिंग सोडे को पानी में मिलाकर स्पोंज या किसी मुलायम कपड़े की सहायता से साफ करें। ऐसा करने से इसके दाग- धब्बे साफ हो जाएगे और कांच चमक उठेगा।
- कांच को अच्छे से साफ करने के लिए सिरके का उपयोग करें। शिशे की गंदगी साफ करने के लिए सिरके को एक स्प्रे की बोतल में डाल लें। आवश्यकता पड़ने पर कांच पर इससे स्प्रे करें और साफ कपड़े से साफ करें।
-नमक खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ ही घर की साफ सफाई करने के काम भी आता है। इसका इस्तेमाल करके घर के शीशों को आसानी से साफ किया जा सकता है। नमक से शीशे साफ करने के लिए इसको पानी में डालकर घोल बनाएं इससे शीशा साफ करें, शीशा चमकने लगेगा।
स्लाइडर खिड़की के कोने में लगा है जंग, तो इस तरह करें क्लीन
दिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाज
आपने भी बनाया है नया-नया घर, तो फर्श से इस तरह छुड़ाए पेंट के निशान
घर को बनाना है सुंदर और खूबसूरत, तो बजट में ऐसे सजाएं अपना आशियाना
बारिश की वजह से छत पर जम गई है काई, तो इस तरह करें साफ
बरसात में आ रही है सीलन की प्रॉब्लम, तो इस तरह मिलेगा छुटकारा
Fashion Tips: सर्दियों में शुरू हो जाता है ओवर साइज का ट्रेंड, ट्राई करें ये आउटफिट्स
अपर लिप्स पर दिख रही है डार्कनेस, तो इन तरीकों से दिखें ब्राइट
घर पर पाएं ब्राइडल ग्लो अप, इन तरीकों से दिखें खूबसूरत
सोप केस में भी गलने लगता है साबुन, इन तरीकों से करें बचत