खुशबू से तन मन महके  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 July, 2013
   
        
        परफ्यूम की टैस्टिंग 
परफ्यूम की टैस्टिंग करते समय उस सीधे बॉडी पर स्पे्र करें इसके बाद 60 सैकंड तक इतंजार करें ताकि स्पे्र आप के रोमकूपों में समा जाए और आपको सैंट की पूरी खुशबू का पता चल जाएं और इस बात का पता लगाएं कि वह आपकी बॉडी पर नैचुरल कैमिकल्स के साथ किस तरह रिएक्ट करता है परफ्यूम खरीदते समय अलग-अलग तरह के 2-3 सैंपल ही टेस्ट करें अन्यथा उन की फे्रगरैंस आपस में घुलमिल जाएगी और आप के  लिए अपनी पसंद का परफ्यूम लेना कठिन हो जाएगा। परफ्यूम की बोतल पर नोट्स लिखे होते हैं जिससे परफ्यूम खुशबू का पता चल जाता है आप नोट्स को ध्यान से पढे। अधिकतर 3 नोट्स होते हैं 1- टौप नोट, जो सबसे पहले उडता है, 2-मिडिल नोट, जो कुछ देर बाद बनता है फिर 3-बेस नोट, जो वास्तविक सैंट होता है।