1 of 1 parts

मेल्ट प्रूफ मेकअप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

मेल्ट प्रूफ मेकअप
स्टाइलिश और स्मार्ट दिखने के लिए मेल्ट प्रूफ मेकअप पहली पसंद बन चुका है। तो क्या अपने अपनी ब्यूटी किट से क्रीमी ग्लॉसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स हटा दिए हैं। अगर नहीं तो उन्हें हटाकर मैट फिनिश मेकअप प्रोडक्स चुनें। जिससे 9-5 लौन्ग लास्टिंग नैचुरल मेल्ट प्रूफ दिखें।

वॉटरप्रूफ फाउंडेशन
हाइली पिगमेटेड और वॉटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं। क्रीमी फाउंडेशन की जगह जेल बेस्ड फाउंडेशन लगाएं। पतली लेयर लगाएं और तीन मिनट तक सूखने दें। फिर टिश्यू पेपर से एक्स्ट्रा फाउंडेशन हटा दें।

मैटीफाइंग पाउडर
मैटीफाइंग पाउडर की परत थोपने से तो अच्छा है, सिर्फ एक बार लगाएं और अतिरिक्त पाउडर ब्रश से झाड दें।

क्लीनिंग
साफ-सुथरे चेहरे पर मेकअप अच्छा लगता है। माइल्ड क्लींजर से चेहरा साफ करें ताकि स्किन पर जमी गंदगी हट जाए। ऑयली स्किन के लिए मेकअप लगाने से पहले औयल एब्जॉबिंग टोनर लगाएं।

मेल्ट प्रूफ लिपस्टिक
समर्स में मेल्ट प्रूफ लुक के लिए मैट शेड्स वाली लिपस्टिक चुनें। वॉटर लिपस्टिक चुनें। वॉटर प्रूफ लिप पेंसिल के साथ मैअ बेस वाली हाइली पिग्मेंट लिपस्टिक लगाएं।

Mixed Bag

Ifairer