1 of 1 parts

जैसा मौका, वैसा मेकअप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Apr, 2012

जैसा मौका, वैसा मेकअप
ओकेजन के अनुसार हॉट व गॉर्जियस लुक के लिए हैं य टिप्स पहली सावधानी- कम से कम मेकअप करें, बालों को पीछे की ओर ही रखें, इससे बोलो का लुक क्लीन आता है। पार्टी के लिए- पार्टी में लाइट मेकअप करके जाएं। काजल, ब्लशऑन और न्यूड लिप्स आपको हॉट लुक देंगे।
इंटरव्यू के लिए- सिंपल पॉलिश्ड लुक मैजिक की तरह काम करेगा। इंटरव्यू के लिए जाने के समय मेकअप को कम ही रखें। जब जल्दी मे हों- आपके पास कम समय हो और आंखों के मेकअप के लिए ज्यादा समय न हो तो इसके लिए ब्राउन आईशैडो डार्क शेड लें और आईलिड पर ब्रश की सहायता से स्मज करें, काफी मस्कारा लगाएं और निचले लिड पर काजल लगा सकती हैं।
कॉलेज जाने वाली गर्ल- आप कुछ बेज फाउंडेशन अप्लाई करें। ये धूप में आपकी आंखों की सुरक्षा करेगा। आईशैडो का इस्तेमाल न करें, पतला सा आईलाइनर और मस्कारा अप्लाई करें। सिम्पल लुक- इस लुक के लिए सबसे पहले चेहरे पर स्किन टोन से मैच करते फाउंडेशन को सेट करने के लिए पाउडर अप्लाई करें, गालों पर पीच शेड का ब्लशर लगाएं । लिप को नेचुरल लुक देने के लिए पीच या पिंक शेड की लिपस्टिक लगाएं।
मेकअप 2 मिनट में- 2 मिनट में मेकअप करने के लिए पहले तो चेहरे और गर्दन पर फाउंडेशन, फिर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। आंखों को चमकीला करने के लिए पर्ल शेड का आईशैडो लगाएं। ब्लैक आईलाइनर से आंखों को डिफाइन करें, मस्कारा लगाएं। अच्छे लुक के लिए गालों पर पिंक या पिच कलर का ब्लशऑन लगाएं।
आंखों के नीचे डार्क सर्कल- यदि आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल बहुत हैं जो मेकअप करने के बाद भी दिखाई दे जाते हैं तो इन को छिपाने के लिए लाइट शेड का फाउंडेशन लगा सकती हंै और उसे डार्क एरिया के साथ ब्लेंड कर दें।
लिप्स का शेप बराबर न होना- अगर आप के होंठ एक समान नहीं है। एक मोटा व दूसरा बहुत ज्यादा पतला है तो पतले होंठ को मोटा लुक देने के लिए नेचुरल लिप-लाइनर से थोडा सा बाहर की ओर लाइन करें फिर इसमें लिपस्टिक लगाएं, दोनों होंठों को बैलेंस करने के बाद आउटलाइन कर दें।
संावला कलर- अगर आप सांवली हैं तो इसके लिए आप डीप यलो या रिच गोल्डन टोन फाउंडेशन का चुनाव करें। फेयर कॉम्प्लेक्शन वालों को टिंटेड मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए, ये नेचुरल लुक देगा।
नाक का आकार- नाक को लंबा लुक देने के लिए ऊपर से नीचे तक टिप के निचले हिस्से को हाईलाइट करें। बडी नाक को छोटा दिखाने के लिए नाक के नीचे व टिप पर गहरा रंग अप्लाई करके ब्लेंड करें।
लिपस्टिक हॉट सलेक्शन- फेयर कॉम्प्लेक्शन पर लाइट शेड्स अच्छे लगते हैं। इसी तरह होंठों का शेप ध्यान में रख कर ही लिपस्टिक का चुनाव करें। आप के होंठ मोटे हैं तो डार्क लिपस्टिक लगाएं क्योंकि लाइट शेड से होंठ और मोटे लगते हैं। डार्क शेड्स से होंठ पतले नजर आते हैं।
फेस्टिव लुक- ज्यादा काजल टे्रडिशनल लुक पर बहुत जंचता है, इसके साथ आप ढेर सारा आईशेडो, ब्लश ऑन और पीच का न्यूड लिप कलर अप्लाई कर सकती हैं।
15 मिनट में मेकअप- फाउंडेशन लगाएं, कंसीलर से डार्क सर्कल और दाग को छिपाएं फिर ट्रांसलुसेंट पाउडर लगाएं । आई पर पिंक आईशेडो, आईलाइनर काजल लगाएं । मस्कारा से दोबारा आंखों को डिफाइन करें, पिंक कलर का ब्लशऑन लगाएं, होंठों पर कलर ग्लॉस लगाएं और आप 15 मिनट में तैयार ।
डस्की स्किन- आप ऑरेंज पिंक और पीच यलो अंडरटोन वाले फांउडेशन सलेक्ट करें, लिप ग्लॉस लगाएं। सांवली रंगत पर पिंक लिप्स खूबसूरत लगते हैं। सांवल लोगों को आई मेकअप हैवी करना चाहिए। एक बात और, हैवी मेकअप करते समय ओकेजन और आप क्या पहन रहीं हैं, का ध्यान रखना चाहिए।
फेयर टोन- फेयर कलर वाले मेकअप कोई भी शेड ट्राई कर सकते हैं, टिंटेड फांउंडेशन आपके कॉम्प्लेक्शन पर अच्छा रहेगा । लिप मेकअप के लिए पिंक और पीच जैसे शेड सलेक्ट करें। डार्क कलर की लिपस्टिक से बचेे अपने डे लुक के लिए। आई मेकअप के लिए ऎसे शेड्स का प्रयोग करें जो न तो डार्क हों और न ही लाइट।
ऑफिस- थोडा-सा फाउंडेशन लगाएं ऊपरी पलकों पर, आईलाइनर की पतली-सी लाइन लगाएं। अगर आप चाहे तो ब्लू कलर की आई पेंसिल भी लगा सकती हंै। आईशेड यानी पलकों को आईलेस कर्लर से कर्ल करें और मस्कारा के दो कोट लगाएं। कूल लुक- आई लुक के लिए पलकों पर ब्लू आईशेडो व ब्लू आई लाइनर लगाएं। फिर ब्लैक मस्कारा लगाकर आई मेकअप को कंप्लीट लुक दे। लिप मेकअप के लिए ब्राइट शेड का लिप ग्लॉस लगाएं।

Mixed Bag

Ifairer