1 of 1 parts

ईजी मेकअप आइडियाज ट्राई करें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Nov, 2012

ईजी मेकअप आइडियाज ट्राई करें
अगर ख्वाहिश है खास मौकों पर कुछ खास दिखने की, भीड में भी अलग नजर आने की तो इन मेकअप ट्रिक्स को अपनाएं जो आजकल इन भी हैं और आपको डिफरेंट लुक भी देंगे।

सबसे पहले चेहरे पर मॉइpराइजर को मेकअप बेस के रूप में लगाएं।

उसके बाद चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर लगाएं। फाउंडेशन लगाएं।

40 की एज के बाद, फाउंडेशन हल्की-सी परत के रूप में ही लगाएं। इसके लिए फाउंडेशन में मॉइpराइजर मिलाकर उसे पतला कर लें, फिर लगाएं। अच्छे से ब्लेंड कर लें।
 
कॉम्पैक्ट या लूज पाउडर चेहरे की झुरियोंü व फाइन लाइन्स को उभार देते हैं, बेहतर होगा इसे ना लगाएं। ब्लश से चेहरे पर नई चमक आ जाती है।

 क्रीम ब्लश का प्रयोग करें। चीकबोन पर एकदम थोडा ब्लश लगाकर ब्लेंड कर दें। पलकों के ऊपर मस्कारा अवश्य लगाएं, परंतु ध्यान रहे यह डार्क ब्लैक या ब्राउन हो।

आंखों के नीचे मस्कारा ना लगाएं।

ब्राउन आईलाइनर एकदम पलकों के पास लगाएं।

पेस्टल शेड की आईशैडो चेहरे पर चमक ले आएगी।

ज्यादा शाइनी, स्पार्की या एकदम मैट फिनिश लिपस्टिक ना लगाएं। पिंक या मोव कलर की लिपस्टिक अच्छी लगेगी। पहले लिप लाइनर से आउट लाइन करें, फिर उसमें लिपस्टिक भरें।

Mixed Bag

Ifairer