अकाल मृत्यु से बचाएगा यह मंत्र, बढ़ेगी आयु 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Dec, 2016
    महामृत्युंजय मंत्र की जप संख्या
        
         महामृत्युंजय मंत्र की जप संख्या		 
		 
		– अगर आपको किसी भय या डर से छुटाकारा पाना है तो इसके लिए महामृत्युंजय मंत्र का 1100 बार जप करना चाहिए।
– लंबे समय से पीड़ित रोगी को रोग से मुक्ति दिलाने के लिए 11000 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
–
 पुत्र की प्राप्ति के लिए, उन्नति के लिए, अकाल मृत्यु से बचने के लिए और 
अन्य सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सवा लाख की संख्या में इस मंत्र 
का जप करना अनिवार्य है।
गौरतलब है कि इन मंत्रों के जप से कही 
ज्यादा जरूरी है इस मंत्र की शक्ति पर विश्वास करना। अगर इंसान पूरी 
श्रद्धा और विश्वास के साथ इस मंत्र का जप करता है तो उसे निश्चित रुप से 
मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।