सही में प्यार अंधा होता है क्या! 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2017
   
        
        अगर आप किसी मैरिड पुरूष के प्यार में है 
तो यह बात आप किसी को नहीं बता सकती है वो इसलिए क्योंकि इससे आपकी इमेज पर
 फर्क पडेगा, दूसरा खुलकर उस इंसान के साथ आप कहीं जा नहीं सकती, इस बात को
 हमेशा राज ही पडेगी। ये तो आप भी बहुत अच्छे जानती हैं कि मैरिड पुरूष्ज्ञ
 सबसे पहले अपने परिवार को देखता है क्योंकि उसके लिए उनकी फैमिली ज्यादा 
मायने रखता है। इसलिए अलावा मैरिड के साथ आपको रिश्ता टेम्पररी ही होता है।
#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में