प्यार से मिलती है जीत 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Apr, 2013
   
        
        कहते है कि प्यार में वो ताकत है जो दुश्मन को भी दोस्त बना देती है। भरोसा ना हो तो आजमाकर देख लीजिए, आप आज तक जिस व्यक्ति से नफरत करते आए हैं, एक बार उसकी तरफ प्यार से दोस्ती का हाथ बढाकर देखिए। हो सकता है, पहली बार वो आपकी तरफ देखे भी नहीं। लेकिन फिर भी आप दुबारा कोशिश कीजिए, अगली बार वो आपकी दोस्ती के निमंत्रण को जरूर स्वीकारेगा। प्रेम तो पत्थर को भी पिघला सकता है, इंसान का दिल तो फिर भी कोमल होता है। घृणा के घाव बदसूरत होते हैं और प्रेम के खूबसूरत। आप किसी से इसलिए प्रेम नहीं करते कि वे खूबसूरत हैं, बल्कि वे खूबसूरत है क्योंकि आप उनसे प्रेम करते हैं।