नींबू में समाएं औषिध गुण  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2017
   
        
        सुबह
 स्नान करने से पहले नींबू के छिलकों को चेहरे पर धीरे-धीरे मलकर 2-3 मिनट 
बाद चेहरे को पानी से धो लें। इसे 10 -15 दिन लगाता करने से चेहरे का रंग 
साफ हो जाता है। यह बाजार में मिलने वाले किसी ब्लीचिंग क्रीम या ब्यूटी 
पालर में कराए जाने वाले ब्लीच का काम करेगा। नींबू का रस और गुलाब जल समान
 मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं, कुछ दिनों के लगातार प्रयोग से चेहरा 
बेदाग और स्किन कोमल व स्वच्छ हो जाती है।
#तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय