मेहंदी की डिजाइन हाथों के पीछे  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Aug, 2017
    
        
        यह एक सबसे आसान और आम डिजाइन माना जाता है और इस डिजाइन में हाथों को पूरी
 तरह से मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन की मदद से सजाया जाता हैं। वैसे ये 
डिजाइन अक्सर किसी खास मौके पर ज्यादा बनाया जाता है। अगर आपकी शादी होने 
वाली है तो आप इस डिजाइन से अपने हाथों को सुन्दर बना सकती हैं। शादी जैसे 
अवसर पर ये डिजाइन बहुत अच्छा लगता है।		 
		 
		आप जब मेंहदी लगावाने जा रही हैं
 तो पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से टोनर से साफ कर लें जिससे उसपर से 
अत्यधिक तेल निकल जाए। इससे आपकी मेहंदी अच्छे से रच पाएगी।
# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद