1 of 1 parts

कैसे करें जॉब सर्च

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

कैसे करें जॉब सर्च
आजकल के युवा अपनी प्रतिभा से ज्यादा सैलरी पने की इच्छा रखते हैं, लेकिन ऎसी जॉब का इंतजरा करने में उनका बहुमूल्य टाइम तो वेस्ट होता ही है, साथ ही कई बार अच्छा अवसर भी हाथ से निकल जाता है। अत: अपनी योग्यता के अनुरूप जो जॉब आपको सूट करे, उसे तुरंत ज्वॉइन कर लें। अपनी पसंद के अनुसार किए गए काम से मिलने वाली संतुष्टि आपको जरूर सफलता दिलाएगी।

आसान टिप्स


ऑफिस में काम केसमय काम ही करें, दोस्तों से फोन पर बातें या कलीग से गप्पे मरने में टाइम बर्बाद ना करें।

ऑफिस के सभी कलीग और अन्य कर्मचारियों से नम्रतापूर्वक बात करें।

अगर आप अपनी मनपसंद नौकरी कर रहे हैं, तो उसे इन्जॉय करने की कोशिश करें।

जॉब में ऊंचाइयों की सीढियां चढनी है तो ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करें।

बॉस द्वारा दिए गए काम को समय पर पूरा करें।

काम के सिलसिले में अपने कलीग को नीचा दिखाने की कोशिश कभी ना करें।

Mixed Bag

Ifairer