1 of 1 parts

इंटीरियर डेकोरेशन से घर को दे ब्राइट लुक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Mar, 2012

इंटीरियर डेकोरेशन से घर को दे ब्राइट लुक
कलर मैजिक
  बडे फर्नीचर को ब्राइट रंग में सजाकर बाकी सारे फर्नीचर को लाइट कलर से सजाएं। इस तरह कमरा बहुत चमकदार व कलरफुल लगेगा।
  1.  पर्दे गहरे रंग के ही इस्तेमाल करें। गहरे, हल्के या पेस्टल रंगों के कॉम्बिनेशन से आप घर के हर कमरे को त्योहारों के दौरान एक नया लुक दे सकती हैं।
  2. सोफे पर ब्राइट रंगों के कुशन रखें। त्यौहारों के समय सीक्वेंस वर्क किए हुए कुशन बहुत ही अच्छे लगते हैं।
  3. मेटल वर्क के कुशन आप कमरे के कोनों में रख सकती हैं, इससे पूरे कमरे में जगमगाहट भर जाएगी।
  4.  गहरे चमकदार रंगों जैसे- नारंगी, लाल, हरे, नीले रंगों के कुशन अगर आप दीवारों से टिका देती हैं तो वे घर को एक एथनिक लुक देते हैं।
  5.  अगर आपको लगता है कि आपके बेडरूम में ब्राइटनेस की कमी है और दीवाली से पहले उसकी लाइटिंग ठीक कराने का समय नहीं है तो वहां एक ब्राइट कलर की पेंटिंग टांग दें।
  6.   बेड या कॉर्नर पर ब्राइट कलर के फ्लोरल या ज्योमेट्रीकल डिजाइन्स के कुशन रखे। मिरर वर्क के कुशन भी बहुत अच्छे लगते हैं।
  7.   पर्दों के ऊपर कॉटन की साडी को रैप करें। आपके कमरे को एकदम डिफरेंट लुक मिलेगा।
  8. यदि अपने घर को एथनिक लुक देना चाहती हैं तो क्लॉथ व ड्रेप के साथ कलर्स को मिलाकर हर कोने को आप जगमगा सकती हैं।
  9.   अपने दुपट्टों का प्रयोग पर्दो के साथ करें। उन्हें खिडकी-दरवाजों पर टांग दे। रेलिंग पर भी उन्हें लगाया जा सकता है।
  10.  लिविंग रूम को फेस्टिव लुक देने के लिए सिल्क अपहोल्स्ट्री से डेकोर करें वरना आप उस दिन अपने फर्नीचर को सिल्क की साडियों, दुपट्टों या स्टोल्स से भी एक नया अंदाज दे सकती हैं।
  11.  गेंदे के फूलों की लडियों को पर्दो के पास टांग सकती हैं।
  12. दरवाजों के डोर नॉब्स पर कलरफुल रिबन लगाए जा सकते हैं।
  13. पर्दो, रेलिंग या सीढियों पर घुंघरू व घंटियां लटका सकती हैं।
  14.  पुरानी चूडियों की माला बनाकर उसे आकर्षक कॉर्नर पीस की तरह तैयार किया जा सकता है।
    कैंडल और लैंप
  15.  लिविंग रूम को मोमबत्तियों की कतारों से सजाएं।
  16.  आप एक बडी-सी मोमबत्ती भी कोने में रख सकती हैं जिस पर गोल्ड से डिजाइन बना हो।
  17. गुलाब की पंखुडियों को डालकर जगह-जगह फ्लोटिंग कैंडल्स रख सकती हैं।
  18. कलर्ड बीड्स को क्रिस्टल बाउल मे डालकर उसमें पानी भी डाल दें। उसमें थोडी ग्लिटर डालकर सेंटर टेबल पर सजा दें।
    डेकोरेटिव आइटम
  19. मोतियों से सजे डेकोरेटिव एलिफेट सेट को सेंटर टेबल पर सजाया जा सकता है।
  20. विभिन्न प्रकार के बीड्स से सजे लकडी के बारीक नक्काशीदार झरोखे पर भगवान की मूर्तियां रख सकती हैं। इससे आपके घर की सज्जा में चार चंाद लग जाएंगे।
  21.  घर के कोनों में डेकोरेटिव थाली रख सकती हैं। बीड्स वर्क व घुंघरूओं से सजी इन थालियों में भगवान की मूर्ति और पूजा की सामग्री रख सकती हैं।
  22. घर के प्रवेशद्वार पर छोटी-छोटी घंटियां लटका दें। जो हवा में मधुर संगीत उत्पन्न करेंगी।
  23. क सिलेंडर के आकार के हैंड पेंटेड पॉट्स लेकर उसमें लंबी डंडियों वाले फूल सजा दें।
  24.   अगर कुछ और रचनात्मक करना चाहती हैं तो लकडी के समान आकार के तीन क्यूब कटवाकर उसे अलग-अलग ढंग से अरेज कर (जैसे सीढीनुमा या साथ-साथ रखते हुए) उस पर कैंडल्स, पीतल या तांबे की मूर्ति रखे।
  25. घंटियां त्योहारों के मौसम मे बहुत ही ट्रेडिशनल लुक देती हैं। घर को विभिन्न साइज के दीयों व घंटियों से सजाएं। अलग-अलग साइज की घंटियों को दरवाजों पर टांग दें और उसके नीचे दीये रख दें। दीयों पर डेकोरेटिव मिरर लगा दें।
लाइटिंग
  1. राइस पेपर लालटेन बना लें। वे बहुत ट्रेंडी लगते हैं।
  2.  डेकोरेटिव लाइट्स व एलईडी लाइट्स जगह-जगह लगा सकती हैं।
  3.  अपने घर की बालकनी पर इलेक्ट्रिक लाइट्स लगा दें। आजकल अनेक डिजाइन्स वाली मनमोहक लाइट्स बाजार में उपलब्ध हैं।
  4.  आजकल कंदीलो या लैंटर्स में रिवर लाइट्स का ट्रेंड चला है। ये कलर्ड ग्लास व ब्रास से बनी स्टेंडिंग लैंटर्स होती हंै जिन्हें किसी भी जगह डेकोरेट किया जा सकता है, चाहे वह बरामदा हो या कॉफी टेबल।
    डेकोर टिप्स
  5. आजकल हैंड पेंटेंड डेकोरेटिव विंडो भी मिलती हैं जिन्हें आप खिडकी के फे्रम पर लगा सकती हैं। इन खिडकियो पर गहरे रंगों से पेटिंग बनी होती हैं।
  6.  गणेश के आकार की पीतल की घंटियां अगर प्रवेशद्वार पर लगा दी जाएं तो त्योहारों का आनंद बढ जाता है। परंपरा के साथ-साथ ये सज्जा का भी काम करती हैं।
  7. मिट्टी के ऎसे छोटे गमले खरीदें जो एक सिंगल टी लाइट में फिट हो सकें। अपनी बालकनी को डेकोरेट करने में इनका प्रयोग करें। अनेक रंगों में मिलने वाले ये गमले बीड्स मिरर और सीक्वेंस से सजे होते हैं जो घर की शोभा बढाते हैं।
  8.   ग्रोसरी बैग्स से लैंपशेड तैयार करें। बैग को 4-5 हिस्सों में फोल्ड करें पर उसे ज्यादा दबाएं नहीं। बैग से विभिन्न शेप कांटे और बीड्स, मिरर और सीक्वेंस से डेकोरेट कर बल्ब के साथ लटकाएं।
  9.   अपनी पुरानी कॉटन व सिल्क की साडियो में प्लीट्स डालते हुए उन्हें दीवारों व खिडकियों पर लहरदार शेप में टांग दें।
  पुरानी चूडियों के छोटे-छोटे टुकडे कर उन्हें ट्रांसपेरेंट ग्लास बाउल में डालें। उसे ऎसी जगह रखें जहां से सीधे लाइट उस पर पडें। उसमें से निकलते शेड्स आपके डेकोर को आकष्ाक लुक प्रदान करेंगे।

Mixed Bag

Ifairer