जानिये:अर्जुन बिजलानी की दिलचस्प बातें 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Oct, 2017
    
        
        अर्जुन बिजलानी ने छोटे पर्दे पर 
बहुत ही कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। यह लेफ्ट राइट लेफ्ट, 
सीआईडी, नागिन, मोहे रंग दे, रिमिक्स, कार्तिका, बॉक्स क्रिकेट लीग, मिले 
जब हम तुम, यह है आशिकी, परदेस में मिला कोई अपना, रोड डायरिस, तेरी मेरी 
लव स्टोरी, काली-एक पुनर अवतार, जो बीवी से करे प्यार और परदेस में है मेरा
 दिल आदि में सीरियल्स में शानदार अभिनय चुके हैं। इसके अलावा यह फुल्ल 
फुकरे जैसी फिल्मों में भी कार्य कर चुके हैं। अर्जुन को छोटे पर्दे की 
टीआरपी के नाम से भी जाना-जाता है। तो अर्जुन बिजलानी के जन्मदिन के अवसर 
पर आइये जानते हैं उनकी कुछ अनजानी बातों के बारे में...
#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ