गर्ल्स में डिजाइनर लॉन्जरी का क्रेज बढा 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Sep, 2013
   
        
        जब लें डिजाइनर लॉन्जरी 
ऎसी लॉन्जरी खरीदें जिसमें कंफर्ट के साथ कॉन्फिडेंट भी फील करें। तभी आप सेक्सी दिखेंगी। अक्सर यंगग्ल्र्स ब्लैक या फिर वाइट लॉन्जरी प्रेफर करती हैं। लेकिन इनरवेयर एक्सपर्ट लिंडा कहती हैं कि आप केवल वही शेड न पहनें जो आपको पसंद हो। आप रेड, ग्रीन और पर्पल जैसे शेड्स की लॉन्जरी भी ट्राई कर सकती हैं। आखिर आप तभी अच्छा फील करेंगी, जब खूबसूरत दिखेंगी। आप मैचिंग लॉन्जरी भी पहन सकती हैं, ठीक वैसे जैसे आप अपनी ड्रेस में मैच करती हैं। यह आपके मूड को फ्रेश रखेगी।