1 of 1 parts

कैसा हो ऑफिस में आपका व्यवहार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jan, 2013

कैसा हो ऑफिस में आपका व्यवहार
ऑफिस में अच्छी छवि बनाने केलिए काम के साथ ऑफिस एटिकेट्स की जानकारी होनी भी जरूरी है। इसके लिए-

सबसे पहले तो आप अपने काम से काम रखें और किसी भी तरह की गॉसिप या बेकार की बातों में समय बर्बाद ना करें। सहकर्मियों की शिकायत करने से बचें। साथ ही ऑफिस में विवादित मुद्दे ना उठाएं।

ऑफिस में किसी के भी साथ भद्दा मजाक या डबल मीनिंग वाली बातें ना करें। ऑफिस पार्टी में अल्कोहल का सेवन और सहकर्मियों के साथ छेडखानी भी न करें। बॉस के केबिन में जाने से पहले डोर नॉक करना ना भूलें।
 
अपने मुंह मियां मिटू बनने की बजाय ऎसा काम करें कि दूसरे खुद-ब-खुद आपके काम की तारीफ करें। गलती से भी कलीग्स या जूनियर्स के काम का श्रेय लेने की कोशिश ना करें। इसेस आपकी इमेज खराब हो सकती है।

अगर ऑफिस में कैटीन होतो लंच कैंटीन में ही करें। डैस्क पर लंच करना पडे तो खाना खाने के बाद डेस्क अच्छी तरह साफ कर लें। यदि बाहर से खाना ऑर्डर कर रही हैं। तो ज्यादा महकने वाली डिश मंगाने से बचें। साथ ही खाते समय मुंह से आवाज ना निकालें।

ऑफिस में ज्यादा भडकिले कपडे ना पहने और ना ही सहकर्मियों के ड्रेसिंग सेंस पर किसी तरह का कमेंट करें। अपने प्रोफेशन को ध्यान में रखकर ही कपडों का चुनाव करें। इसी तरह तेज खुशबू वाले परफ्यूम का यूज ना करें।

Mixed Bag

Ifairer