ऑफिस की समस्या के स्मार्ट 7 समाधान 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Feb, 2015
    ओवर टाइम वर्क
        
        ओवर टाइम वर्क
दफ्तर में कई कर्मचारी ओवर ड्यूटी करना पसंद करते हैं। जबकि आपका स्वभाव ऎसा नहीं है, फिर भी उनके कारण आपको भी ऎसा करना पडता है। ऎसी स्थिति से बाहर कैसे निकला जाए। 
इस समस्या से निकलने के लिए आप अपने बॉस से सीधी बात कर सकते हैं कि आप ऎसा नहीं कर सकते हैं। ऎसे मामलों में स्पष्टता रखना आवश्यक है, लेकिन यदि आपको काम पर रखते समय ही इससे संबंधित शतें� लागू हुई हों तो फिर पहले ही सोच लें। हाँ, कभी-कभी आवश्यकता पडने पर संस्थान के प्रति अपने दायित्व को पूरा करने की भी कोशिश करें।