1 of 1 parts

बगिया हो पवित्र-पावन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Mar, 2012

बगिया हो पवित्र-पावन
घर की बगिया में कुछ पौधे औषधीय गुणों के साथ धार्मिक महत्व के भी है। घरेलू गार्डन में रंगबिरंगे फ ूलों के साथ-साथ शुभांक माने जाने वाले पौधे रोपने का चलन खास हो गया है। इन पौधों से लोगों की धारणाएं एवं वैचारिक मानसिकता भी कहीं न कहीं जुडी होती हैं। सुंदरता के साथ घर की सुख शांति के द्योतक इन फू लों में मधुकामनी, विष्णुकांता, चंपा, चमेली, तुलसी, नीम, शमी, सदा सुहागन आदि खास होते हैं। यह पौधे धार्मिक महत्व के साथ-साथ घरेलू गार्डन के सौंदर्य में चार चांद लगा देते हैं।
इनकी सुंदरता को देखकर मन पुलकित हो उठता है। घर में पवित्रता का वातावरण निर्मित करते यह फू ल और पेड-पौधे गार्डनों की शोभा बनकर मन को आनंदित कर देते हैं। इस संबंध में कई युवाओं का मानना है इन पर दृष्टि पडते ही हमारे स्वाभाविक सोच में त्वरित परिवर्तन आता है। मन में सकारात्मकता बढने लगती है। मन में पढाई और कुछ कर दिखाने के प्रति जज्बा बढने लगता है।

Mixed Bag

Ifairer