1 of 1 parts

इस दीपावली पर आपका आशियाना हो खास

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Nov, 2012

इस दीपावली पर आपका आशियाना हो खास
दीपावाली को रोशनी का त्यौहार कहते हैं। इस खास मौके पर नकारात्मकता को दूर करने तथा सकारात्मक ऊर्जा के स्वागत के लिए दीपावली के दिन खासकर दीप जलाए जाते हैं, इसलिए दीपावली को दीपोत्सव भी कहते हैं। दीपावली के दिन अपने आशियाने को रोशन करने के लिए हम खाकर मिट्टी के दीये और इलेक्ट्रॉनिक लाइटिंग का यूज करते हैं। वास्तु के अनुसार आर्थिक सम्पनता के लिए लाइटिंग कैसी करें! तो आइए, जानते हैं कैसी हो लाइटिंग इस दीपावली पर-
मिट्टी के दीये
शुद्ध घी/सरसों के तेल दीपावली के दिन दीया जलाने के लिए शुद्ध घी या सरसों के तेल का यूज करें।
दीये में हो चार बाती
हर दीये में चार बाती हो। एक बाती लक्ष्मीजी, दूसरी गणेशजी, तीसरी कुबेर और चौथी इंद्र देव के लिए।
पांच दीये हैं जरूर
आप कम से कम पांच दीये शुद्ध घी से जलाएं। एक दीये को किचन में, दूसरे को बेडरूम, तीसरे को लिविंग रूम, चौथे को वॉशरूम तथा पांचवे को यदि घर में अन्य कमरा है तो वहां रखें।
बाउंड्री वॉल
दीपावली के दिन बाउंड्री वॉल पर दीये जलाना ना भूलें।
इलेक्ट्रॉनिक लाइटिंग
उत्तर पूर्व दिशा

यदि आपके मकान का मुख्य द्वार उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में है, तो हरे और पीले रंग की लाइटिंग लगाएं।
पूर्व दिशा
यदि पूर्व दिशा में मकान का मुख्य द्वार है, तो पीले रंग की लाइट्स चुनें।
दक्षिण-पूर्व दिशा
यदि मुख्य द्वार दक्षिण-पूर्व दिशा में है, तो लाल रंग से लाइटिंग करें।
दक्षिण/दक्षिण-पश्चिम /पश्चिम दिशा-
यदि मुख्य द्वार दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में है, तो लाल और नीले दोनों रंग की लाइटिंग का प्रयोग करें।

Mixed Bag

Ifairer