डांस, कॉमेडी के बादशाह और हरदिल अजीज गोविंदा  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Dec, 2017
    
 
        
        वहीं रील लाइफ में रोमांस करते हुए अभिनेता गोविंदा बॉलीवुड की रानी यानी 
के रानी मुखजी के साथ रियल लाइफ में भी रोमांस करने लग गए थे।  बात है 2000
 में आई गोविंदा और रानी की पहली फिल्म हद कर दी आपने’ इस फिल्म के बाद 
गोविंदा और रानी की जोडी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। खबरों की मानतें तो 
जितना लोग इस जोडी को पसंद कर रहे थे उतना ही यह दोनों भी एक-दूसरे को पसंद
 करने लगे थे। इनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल ही रही थी। करीब की इस 
रिश्ते की वजह से गोविंदा की शादीशुदा जिन्दगी भी टूटने की कगार पर आ गई 
थी। उन दिनों छपी खबरों के अनुसार गोविंदा और रानी साथ-साथ रहने लगे थे और 
गोविंदा ने रानी को एक मर्सिडीज कार भी उपहार में दी थी। वहीं गोविंदा की 
धर्म पत्नी ने सुनीता आहूजा ने अपने दो बच्चों केसाथ गोविंदा को छोड कर चली
 गईं थी। सूत्रों के अनुसार सुनीतीा ने रानी को गोविंदा से दूर रहने की 
धमकी भी दे थी। वहीं गोविंदा के लिए सुनीता को छोड पानी इतना आसान नहीं था 
क्योंकि गोविंदा की सारी प्रॉपर्टी सुनीता के नाम थी। रानी को भी गोविंदा 
का शादीशुदा और दो बच्चों का पिता होना खटक रहा था। यही कारण रहा था कि वो 
इस रिलेशन को आगे नहीं चाहती थी। इन्हीं वजहों से गोविंदा और रानी ने अपने 
रिश्ते को आगे नहीं बढा सके।		 
		 
		
#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप