हैप्पी बर्थ डे गीता बसरा  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Mar, 2018
    
        
        वहीं फिल्म द ट्रेन में गीता ने इमरान हाशमी के साथ खूब अंग प्रदर्शन वाले 
बोल्ड दृश्य भी दिए और बेहद सननसनी मचाई लेकिन उस फिल्म में उनका किरदार 
नेगेटिव शेड वाला होने के कारण पहली फिल्म के बाद बनी सारी संभावनाओं पर 
पानी फिर गया। इस बीच गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजर सिंह के साथ रोमांस और 
संभावित शादी की खबरों ने सुर्खियां बटोरने शुरू कर दी है।इसके कारण भी 
गीता का करियर खासा प्रभावित हुआ। उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो गए। 		 
		 
		
#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप