जानिए: श्रीदेवी की अनजाने लवअफेयर और गुपचुप शादी के बारे में 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Aug, 2016
   
        
        70 के दशक में डिस्को 
डांसर मिथुन और श्रीदेवी की मुलाकात हुई जाग उठा इंसान के सेट पर। पहली नजर
 में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। उस दौर में श्रीदेवी का अफेयर 
मिथुन के साथ चला और दोनों की शादी की खबरें बॉलीवुड गालियारों में खूब 
चर्चा थी। बता दें कि मिथुन और श्रीदेवी से प्यार का इजहार तो किया लेकिन 
शादी नहीं कर सकते थे क्योंकि मिथुन चक्रवर्ती पहले से शादीशुदा थे और वो 
अपनी पत्नी को भी नहीं छोड सकते थे। इन दोनों की प्रेम कहानी में एक 
ट्विस्ट था वो ये की मिथुन के बेस्ट फ्रेंड फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी 
कपूर भी श्रीदेवी को पहली नजर से चाहने लगे थे।