1 of 1 parts

हेयरस्टाइल का एक अलग ही महत्व है

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Oct, 2012

हेयरस्टाइल का एक अलग ही महत्व है
हेयरस्टाइल का एक अलग ही महत्व है। पिछले कुछ सालों से बालों को खूबसूरत कलर करने का चलन तेजी से बढा है बालों को कलर कराने केलिए ज्यादातर महिलाएं ब्यूटी पार्लर में जाती हैं, तो कुछ उन्हें खुद ही कलर करती हैं। हेयर को खुद कलर करते समय कौन-कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए। आइये जानते हैं कुछ टिप्स- सबसे पहले कलर करने से पहले अच्छी क्वालिटी के शैम्पू से बालों को धोएं। इन में कंडीशनर ना लगाएं। कंडीशनिंग करने से रंग नहीं लगेगा। कलर करते समय बालों को नुकसान से बचाने के लिए अच्छी क्वालिटी की डाई का ही चुनाव करें। गीले बालों को तौलिए से रगडरगड कर ना पोंछे। इस के बदले आप सिर पर तौलिए लपेट लें। इससे गीले बालों का पानी तौलिए द्वारा सोख लिया जाएगा। बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का यूज ना करें। पहली बार कलर करते समय बालों के शेड से अलग शेड का ही चुनाव करें। साथ ही, आपको वह रंग सूट करेगा या नहीं, इस बात का भी खास ध्यान रखें। कभी गीले बालों में कलर ना करें। कलर करते समय हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें। माथे, कान और गले पर रंग का दाग ना लगे।
इसके लिए उन हिस्सों पर क्रीम या नारियल तेल लगा लें। बालों के बढने पर इन की जडों का नैचुरल रंग दिखाई देने लगता है।
ऎसे में बालों को टचअप करना बिल्कुल ना भूलें । साथ ही, जिस रंग से बालों को कलर किया है, उसी रंग से इन का टचअप करें। टचअप करते समय बालों को पहले जडों से कलर करें और 15 मिनट बाद बाकी बचे बालों पर कलर लगाएं।

Mixed Bag

Ifairer