1 of 1 parts

गर्मियों में लें कूल हेयर स्पा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Jun, 2012

गर्मियों में लें कूल हेयर स्पा
गर्मियों के दिन आते ही तेज धूप के कारण आपके बाल व स्किन रूखे और बेजान से हो जाते हैं। सूरज की तेज किरणें आपके बालों की चमक कम कर देती हैं। कुछ लोगों के तैलीय बाल होते है। तैलीय बाल चिपचिपे होने के कारण इन्हें मनचाही शैली में संवारना मुश्किल होता है, क्योंकि बाल की जडों में चिपचिपा पदार्थ जमा होने के कारण इनकी विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। वहीं दूसरी ओर रूखे बाल शुष्क, भूरे, बेजान तथा धूल भरे दिखाई देते हैं। इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने के लिए आजमाएं कुछ घरेलू ब्यूटी टिप्स।
घरेलू हेयर स्पा 1-आज कल लोग आयुर्वेदिक हेयर स्पा करवाना ज्यादा पंसद करते हैं। इस के लिए आप दही या छाछ से हेयर स्पा कर सकते है यह देसी नुस्खा बहुत ही फायदेमंद होता है। इसे आप अपने घर पर आसानी से ट्राई कर सकती हैं। दही या छाछ का उपयोग करने से बालौं का रूखापन और डेंड्रफ दोनों का ही खात्मा हो जाता है।
2-हल्दी जहां दर्द व शरीर की टूट-फूट को ठीक करने का काम करती है, वहीं आप हल्दी का हेयर स्पा भी शुरू कर सकती है। बालों में स्टीम के साथ हल्दी लगाई जाती है। जिन बालों की ज्यादा हालात खराब हो जाती है। ये एंटीबॉयोटिक का काम करती है। यदि आपके बालों की हालत ज्यादा खराब है तो आप हल्दी का प्रयोग करके अपने बालों की सुन्दरता को बढा सकती हैं।
3. आप गर्म पानी में शैंपू को मिलाकर रखें, फिर अपने हाथ में तेल लेकर उंगलियों से धीरे-धीरे मसाज करती रहें। ये मसाज इतनी देर तक करें जब तक तेल बालों की जडों में ना पहुंच जाएं। उसके बाद कु छ देर तक आप बालों को एक प्लास्टिक बैग में ं लपेट दें। अब हेयर मास्क लगाने की तैयार करें, इसके लिए आप 1 चम्मच शहद 1 केला, 2 चम्मच मायोनीज को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर 20-25 मिनट तक इस मास्क को बालों में लगाकर रखें। गुनगुनें पानी से धो दें।

Mixed Bag

Ifairer