1 of 1 parts

गुजराती ब्राइडल मेकअप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Dec, 2012

गुजराती ब्राइडल मेकअप
मॉडर्न युग में मेकअप का महžव बहुत अधिक बढ रहा है। मेकअप फेस की सुन्दरता में वृद्धि करता है और आत्मविश्वास में बढोत्तरी करता। मेकअप से फेस की प्रॉब्लम्स को छिपाया जा सकता है। मेकअप शुरू करने से पहले तीन चीजों की जांच करनी आवश्यक है 1 फेस टाइप, 2 स्किन कलर, 3 स्किन कॉन्सेप्ट।

स्किन टाइप के अनुसार फेस क्लीन करना चाहिए।

स्किन के मैचिंग टोन के अनुसार न्यूट्रòलाइजर लगाना चाहिए।

दो फुट की दूरी से मेकअप फिक्सर स्पे्र करना चाहिए। नीग्रो कंसीलर से फेस कटिंग करनी चाहिए।

फेस के मैचिंग टोन का पेन केक बना कर पूरे फेस पर पतला लेअर लगाना चाहिए।

पेन केक सूख जाने के बाद स्पंज से ईवन करना चाहि। वॉटर स्प्रे कर मलमल क्लॉथ से डैब करना चाहिए।

हाइलाइटिंग पाइंट पर शिमर पाउडर से पॉलिशिंग करनी चाहिए।

आइ सॉकिट एरिया में मरून कलर अथवा कपडों के मैचिंग टोन के अनुसार आई शैडो करना चाहिए।

गोल्डन, सिल्वर अथवा कॉपर कलर पिगमेंट से आईबॉल पर आई शैडो करना चाहिए।

आई एंडिंग एरिया में ग्रीन अथवा गे् आइ शैडो से कॉन्टूरिंग करना चाहिए। गोल्डन अथवा सिल्वर हाइलाइटर करना चाहिए।

आइब्रो पेंसिल से आइब्रोज डिफाइन करके उन पर टैंसपैरन्ट मस्कारा लगाना चाहिए। वॉटरप्रूफ केक आइ-लाइनर करना चाहिए।

प्राइमर वॉल्यूम मस्कारा लगाना चाहिए। होला ऑफ द चीक पार्ट में ब्राउन ब्लशर, उसके ऊपर वाले पार्ट में मरूर ब्लशर तथा उससे ऊपर वाले पार्ट में हाइलाइटिंग करनी चाहिए।

ब्लैक मस्कारा लगाना चाहिए। टीका-बिंदी लगानी चाहिए।

मरून लिपस्टिक लगानी चाहिए और लिप्स के बीच वाले पार्ट में गोल्डन, सिल्वर अथवा कॉपर कलर पिगमेंट से हाइलाइटिंग करनी चाहिए। काजल लगाना चाहिए।

Mixed Bag

Ifairer