1 of 1 parts

बिइंग सिंगल इज माई एटीट्यूड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Aug, 2012

बिइंग सिंगल इज माई एटीट्यूड
सिंगल हैं, तो बेशक अपनी कमिटेड फ्रैन्ड्स की तरह किसी को आंसरेबल नहीं हैं और न ही किसी की टेंशन है। इसलिए सिंगल टैग को पूरा इंजॉय करिए, ताकि रिलेशन में होने के बाद आपको इस टाइम में मस्ती करने का दुख न हो। एक सिंगल फीमेल जब भी अपनी इन रिलेशनशिप फ्रैन्ड से मिलती है, तो दोनों ही एक-दूसरे की लाइफ से थो़डी जेलसी रखती हैं। जहां पहली को लगता है कि उसकी फ्रैन्ड स्टेबिलिटी इंजॉय कर रही है, वहीं दूसरी इस बात का दुख मना रही होती है कि उसे अब सिंगल होने के दिन वापस नहीं मिलने वाले फिर भले ही उसका रिश्ता कितना अच्छा चल रहा हो। वैसे, अगर आप सिंगल हैं और अपनी स्टेबल फ्रैन्ड्स को देखकर मन ही मन आहें भर रही हैं, तो प्लीज थॉट्स की इस खिच़डी को पकाना छो़डकर अपनी लाइफ के इस फेज को पूरा इंजॉय करें। अपनी फ्रैन्ड की तरह बाद में सिंगल टैग को मिस करने का कोई फायदा नहीं है।
ऎसे हों आपके दिन
किसी वेबसाइट से कोई बढि़या रेसिपी कॉपी करें और उसे अपने लिए स्पेशल ट्राई करें। कोई नई लैंग्वेज सीखें या कोई ऎसी हॉबी डैवेलप करें, जिसके बारे में आपने पहले कभी सोचा ही नहीं। एक दिन का ऑफ लेकर सलून जाएं और वहां नए ट्रीटमेंट्स ट्राई करें। चाहें तो, कंप्लीट मेकओवर भी करा सकती हैं। अपनी मेहनत की कमाई से अपने पैरंट्स के साथ बेहतरीन हॉलिडे इंजॉय करें। अगर पैट लवर हैं तो एक पेट को अडॉप्ट करें और उसकी पूरी जिम्मेदारी उठाएं। किसी बार में अकेले बैठकर वहां के नजारे का मजा लें और हां, टकीला से गला तर करना न भूलें। किसी ऎसी जगह अकेले जाएं, जिससे आपको हमेशा डर लगता आया है। यह किसी डेंटिस्ट की क्लीनिक भी हो सकती है। हां, फालतू का रिस्क अवॉइड ही करें। अपने किसी रिलेटिव या प़डोसी के बच्चे को कुछ घंटे तक हैंडल करने की कोशिश करें। अकेले में कुछ ऎसा इंजॉय करें, जो आपने कभी नहीं किया हो। चाहें, तो समंदर किनारे बैठकर सनसेट के सीन को निहार सकती हैं। किसी ऎसे आदमी के साथ डेट पर जाइए, जिसके आस-पास होने पर आपको हिचक होती है। और अगर वह आपको पसंद नहीं आता, तो पहली डेट के बाद उसे भूल जाएं।
सिंगल ट्रैवल यानी फुल मस्ती लेकिन जरूरी है कॉन्फिडेंस
किसी भी सिंगल ल़डकी में भरपूर कॉन्फिडेंस होना चाहिए। अगर वह कॉन्फिडेंट है, तो इस टाइम का वह पूरा मजा ले सकती है। दरअसल, आपका कॉन्फिडेंस कहीं भी जाने या फिर लोगों से मिलने पर साफ नजर आता है और आपकी इसी बात पर ही दूसरे फिदा होंगे। लेकिन अगर आप कॉन्फिडेंट ही नहीं हैं, तो मान लें कि आप लाइफ के इस टाइम को खराब कर रही हैं।
समझ आ जाते है जिंदगी के मायने
हर सिंगल गर्ल के कुछ बेहद क्लोज फ्रैन्ड्स होते हैं, जिनके साथ वह अपनी खुशी शेयर करती है और परेशानी भी। यही नहीं, उनके साथ वह फ्यूचर की प्लैनिंग करती है, तो चोट लगने पर वे उसके साथ भी ख़डे होते हैं। बावजूद इसके, उसकी प्रिवेसी मेनटेन रहती है। यानी वह सिंगल होने के सारे फायदे इंजॉय करती है, क्योंकि वह किसी के लिए आंसरेबल नहीं है। और अगर सिंगल गर्ल ट्रैवल पर निकल जाए, तो लाइफ को लेकर उसकी सोच काफी बदल जाती है। नए लोगों से मुलाकात और बाकी एक्सपीरियंस उसे जिंदगी के असल मायने समझा देते हैं।
रेडी हो वन पीस ब्लैक ड्रेस
अगर आप सिंगल हैं, तो आपकी लिटिल ब्लैक ड्रेस हमेशा रेडी रहनी चाहिए। यकीन मानिए, जब कभी भी आप किसी डाउट में होंगी, तो यह हमेशा आपका पर्पज सॉल्व कर देगी। फिर चाहे आपको किसी से मिलना हो या फिर डेट पर जाना हो, यह मेरी गारंटी है। मेरा मानना है कि मैं इस ड्रेस में बेस्ट लगती हूं। इसलिए चाहे कोई भी मौका हो, मैं सिंगल गल्र्स को लिटल ब्लैक ड्रेस को इंजॉय करने की सलाह दूंगी।

Mixed Bag

Ifairer