1 of 1 parts

फ र्नीचर डिजाइनिंग में बनाएं करियर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Mar, 2012

फ र्नीचर डिजाइनिंग में बनाएं करियर
आजकल हर कोई आधुनिकता की दौड में दौड रहा है और इस दौड में सबसे आगे रहने के लिए वो सब कुछ रेडीमेड चाहता है। बनाने और बनवाने में समय खराब नही करना चाहता। इसी श्रंखला में है अच्छा और जल्दी उपलब्ध होने वाला फर्नीचर जो डिजाइनिंग के लिहाज से मॉडर्न लुक में होते हैं वहीं जगह भी कम घेरते हैं। अब वे जमाने लद गए जब घरों में कारपेंटर को बुलाकर महीनों भर अलमारी बनवाने का काम चलता था। घर, दफ्तर से लेकर कॉरपोरेट कंपनियां सभी अब रेडीमेड फ र्नीचर की मांग रखती हैं। ऎसे में फ र्नीचर डिजाइनरों की मांग खूब बढी है। अगर आपको भी इस क्षेत्र में रूचि है तो आप फर्नीचर डिजाइनिंग का कोर्स करके अपना कòरियर सेट कर सकते हैं। योग्यता 12वीं के बाद आप सीधे इसे करियर के रूप में चुन सकते हैं। इस क्षेत्र में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात्कार की प्रकिया से होकर आपको गुजरना होगा। बैचलर डिग्री लेने के बाद आप चाहें तो मास्टर की डिग्री भी इस पेशे में ले सकते हैं। यही नहीं आप चाहें तो इसमें डिप्लोमा भी कर सकते हैं। दक्षता बतौर फ र्नीचर डिजाइनर सबसे पहले आपको अपने ग्राहक की मांग को ध्यान में रखते हुए काम करना होगा। रचनात्मकता के साथ-साथ अच्छे संबंध बनाने की कला में निपुण होना भी जरूरी है। यही नहीं बदलते ट्रेंड की जानकारी के साथ-साथ टेक्सटाइल, रंगों और डेकोरेटिव मेटेरियल आदि की भी पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए। इसी के साथ इंटीरियर डिजाइनिंग और नक्शे आदि की पूरी जानकारी आप रखें तो बेहतर होगा। परंपरागत चीजों को किस तरह से मॉडर्न लुक देना है यह भी जानना आपके लिए जरूरी है चूंकि रीफर्नीशिंग भी लोग खूब करवाते हैं। संभावनाएं शुरूआती दौर में आप किसी भी कंपनी के साथ जुडकर 15 से 20 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं। चाहें तो काम कॉन्ट्रेक्ट पर भी ले सकते हैं। अनुभवी होने के बाद आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। कहां से करें कोर्स क नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद संपर्क करें -
079-6639692, 6605243 क कॉलेज ऑफ आर्कि टेक्चर, नासिक, मराठा बोडिंüग कॉम्प्लेक्स, गंगापुर रोड, नासिक - 422013,
संपर्क करें : 0253570822 क इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन, 8 झालाना इंस्टीट्यूशनल एरिया, जयपुर - 302017,
संपर्क करें : 0141-2701504 क साउथ दिल्ली पॉलिटेक्निक फ ॉर वूमन, लाजपत नगर-4, नई दिल्ली।

Mixed Bag

Ifairer