वैवाहिक जीवन में साथी से सेक्स में जबरदस्ती 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 May, 2014
   
        
        जबरदस्ती से बचने के उपाय 
जहां भी वैवाहिक संबंधों कीबात होती है, तो वहां सबसे जरूरी है एक-दूसरे के प्रति न सिर्फ प्यार, बल्कि सम्मान व संवेदनशीलता पुरूषों को यह समझना ही होगा कि पत्नी एक अलग इंसान है, जिका अपनी आत्मसम्मान है, मर्जी है मूड है, हैल्थ हे, जिसके साथ जीपन गुजारना है, उसके आत्मसम्मान की रक्षा उसका पति धर्म है। ऎसे में वो इतना संवेदनहीन कैसे हो सकत है कि पत्नी का ेनिजी संपति समझकर जब चाहे जबरदस्ती करे!