1 of 1 parts

फूलों से खिला रहे आंगन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Apr, 2012

फूलों से खिला रहे आंगन
हरियाली केवल पर्यावरण की दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है अपितु चिकित्सकीय दृष्टि से व हमारे मन को शांति व सुकून देने में भी हरियाली महती भूमिका अदा करती है। गार्डन की हरियाली हमें दिनभर के कामकाज की थकान से मुक्ति देने के साथ ही शांति व स्फू र्ति भी प्रदान करती है।
  •  अक्सर आंगन में लगाए जाने वाले पौधे गमलों में लगाए जाते हैं।
  •  यदि आप चाहें तो गमलों के आकार, रंग व पेटर्न में थो़डा-बहुत बदलाव कर अपने गार्डन को नए तरीके से सजा सकते हैं।
  •   लक़डी के बेलनाकार डिब्बे, क्ले पॉट, वायर से बने खूबसूरत पॉट इन दिनों काफ ी चलन में हैं।
  •  आप इस तरह के फैशनेबल पॉट में अलग-अलग पौधे लगाकर आप अपने गार्डन को मॉर्डन लुक दे सकते हैं।
  •  पॉट में पौधों को लगाने से पानी के निकास हेतु पॉट के नीचे एक छोटा सा छेद करना न भूलें। क पौधों के रखरखाव और फ र्नीचर की सफई दोनों हेतु आपका समय देना बेहद जरूरी होता है।
  •  पौधों को समय-समय पर खाद-पानी देकर, फ र्नीचर की साफ-सफाई और खरपतवार की छंटाई कर आप पौधों की सेहत और गार्डन की खूबसूरती दोनों को लंबे समय तक कायम रख सकते हैं।

Mixed Bag

Ifairer