1 of 1 parts

बनें त्यौहारों की शान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Aug, 2012

बनें त्यौहारों की शान
त्यौहारों के मौके पर अगर आप एकदम हॉटी और बोल्ड लुक चाहती हैं। तो मेकअप में सिलीकॉन  फाउन्डेशन का इस्तेमान करें क्योंकि सिलीकॉन फाउन्डेशन  बेस्ट होता है।

फाउन्डेशन लगाने के बाद स्किन टोन के हिसाब से लूज पाउडर का यूज करें।

आंखों का मेकअप -
आंखों के मेकअप के लिए क्रीम बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें। आंखों को हाईलाइट करने के लिए आईब्रो बॉल या आईब्रो बोन पर लाइट पिगमेंट्स का इस्तेमाल होता है।
गि्लमर स्टिक आईलाइनर लगायें फिर मस्कारा लगायें।
मस्कारा लगाने से पहले आईश्लैश को कर्ल करें।

होंठों का मेकअप-
होंठों के मेकअप को हाईलाइट करने के लिए ड्रेस से मैंचिन्ग करता हुआ डार्क कलर के लिए लाइनर से होंठों की आउटलाइन करें, फिर लिपस्टिक लगायें।
अगर आईस का मेकअप हैवी कर रखा है तो होंठों का मेकअप लाइट होना चाहिए।

हेयर स्टाइल
-
सबसे पहले बालों को दो भागों में बांट लें। आगे के बालों में हेयर स्प्रे लगाएं और फ्लैट लुक देते हुए क्लिप की सहायता से साइड में पिन करें। अब पीछे के बालों को कर्लिंग रॉड की सहायता से कर्ल करें। जब बालों में वेव्स अच्छी तरह से आ जाएं तब बालों को पिन की सहायता से हाफटाई करे लें। अगर आप सिम्पल लुक में रहना चाहती हैं तो बालों को ऎसे ही रहने दें, अगर आप किसी पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं तो आर्टिफिशयल हेयर एक्सेसरीज से बालों को सजाएं। माईश्चराइजर

Mixed Bag

Ifairer