1 of 1 parts

फेस्टिव सीजन में स्मार्ट, सेक्सी और सुपर स्टाइलिश नजर आएं...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Oct, 2012

फेस्टिव सीजन में स्मार्ट, सेक्सी और सुपर स्टाइलिश नजर आएं...
फेस्टिव सीजन में स्मार्ट, सेक्सी और सुपर स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो ट्राई करें ये लेटेस्ट फैशन मंत्र और नजर आएं फैशनेबल...टें्रडी... कुछ समय पहले दो पॉप्पुलर ट्रेंड्स को एक साथ कैरी करना क्राइम माना जाता था, लेकिन इस सोच से फैशन अब काफी आगे निकल चुका है। आप इसे खुलकर ट्राई कर सकती हैं और इसी के साथ आपके पास कैरी करने वाली ड्रेसेज के कई नए ऑप्शंस भी खुल जाएंगे। हालांकि इसमें भी थोडा अलर्ट रहें, ताकि फैशन कुछ और होने की बजाय वाकई फैशन ही रहे। बेशक कॉन्फिडेंस और स्मार्ट चॉइस फिर आपको स्टाइल न बना ही देगी।
लॉन्ग जैकेट और प्लेसूट
जैकेट्स को नए स्टाइल में कैरी करना है, तो प्लेसूट और शॉर्ट्स के साथ लॉन्ग जैकेट्स ट्राई करें। शीयर फैब्रिक के साथ ये जैकेट्स एम्ब्रॉयडरी और एप्लीक वर्क में कैरी की जा सकती हैं।
नियॉन कलर्स के साथ ट्राइबल प्रिंट्स
ट्राइबल प्रिंट्स को अर्दी टोन्स की बजाय येलो, इंडिगो, ऑरेंज, पिंक, इलेक्ट्रिक ब्लू जैसे शेड्स में कैरी करें। इस तरह आपको कंटेपररी स्टाइल मिलेगा।
गोल्ड ऎंड न्यूड
इस कॉम्बिनेशन के साथ आपकी स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा बढिया रहेगी। न्यूड में आप कोई भी शेड लें और उस पर मेटलिक गोल्ड एम्ब्रॉयडरी या फिर एंबेलिशमेंट वर्क कर लें। कॉकटेल ड्रेस के लिए यह बेहतरीन कॉम्बो रहेगा।
पीटर पैन कॉलर विद पोलका डॉट्स
पोलका डॉट्स ड्रेस पर पीटर पैन कॉलर के क्लासिक कॉम्बो का जलवा पूरी दुनिया में है। कुछ डिफरेंट करना चाहें, तो प्लेन ड्रेस पर पोलका डॉट्स वाले पीटर पैन कॉलर बनवा सकती हैं। ये बहुत फेमिनिन दिखेंगे।
स्पोर्ट्स ड्रेस और कलर ब्लॉकिंग
अगर आपको लाउड प्रिंट्स और पैटर्न पसंद नहीं हैं, तो इसे कैरी करने की कोशिश भी ना करें। इसकी बजाय स्मार्ट कलर-ब्लॉक्ड स्पोर्ट्स स्टेप्लस पहनें। इस तरह आप इस ट्रेंड को अच्छी तरह फॉलो कर पाएंगी।
शीयर के साथ एप्लीक वर्क
सॉलिड कलर के शीयर फैब्रिक के साथ कटवर्क एप्लीक किसी भी डल लुक वाले आउटफिट को स्टाइलिश बना सकता है। एप्लीक को आप निट, वूवन या प्रिंटेड, किसी भी पैटर्न में ले सकते हैं। ध्यान रखें कि गारमेंट सेमी-ट्रांसपैरंट और एप्लीक जैसे कलर में होना चाहिए।
नेचर प्रिंट और पेटल स्कर्ट
अगर वॉर्डरोब में नेचर से इंस्पायर्ड कुछ चाहिए, तो टॉप में लीफ या फ्लावर प्रिंट लें और इसे गर्लिश पेटल स्कर्ट के साथ मैच करें। सिंगल ड्रेस में भी यह कॉम्बो ट्राई कर सकती हैं। हालांकि इसमें शेड्स की बजाय मोनोक्रोम पैलेट आजमा कर देखें।
फुटवेयर
फेस्टिव सीजन के लिए फुटवेयर खरीदते समय ब्रोकेड, सैटिन, मैटालिक जूट से बने ब्राइट कलर के फुटवेयर्स को प्राथमिकता दें। ये टे्रडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं और खूबसूरत भी नजर आते हैं।

Mixed Bag

Ifairer