1 of 1 parts

फैशन में स्टार्स टशन का जमाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Nov, 2012

फैशन में स्टार्स टशन का जमाना
आसमान में चमकते सितारों का जलवा तो आपने खूब देखा होगा। लेकिन यही अगर आपकी स्टाइल स्टेटमेंट बन जाएं, तो! जी हां, इन दिनों स्टार प्रिंट्स का जबर्दस्त क्रेज है। पिछले साल रैंप पर ये खूब नजर आए और अब ये तमाम ड्रेसेज पर छा चुके हैं। यही नहीं, शूज, बैग्स, जूलरी में भी ये काफी पसंद किए जा रहे हैं। स्टार प्रिंट्स स्लो स्पीड से ट्रेंड में आए हैं। पहले रैंप और फिर ब्रैंडेड ड्रेसेज से होते हुए ये सभी की वॉर्डरोब तक पहुंच चुके हैं। इनमें वेस्टर्न लुक वाली ड्रेसेज से लेकर एथनिक तक की वैराइटी है। बता दें कि इस ट्रेंड को सिलेब्रिटीज ने भी बहुत कैरी किया है।
हॉलीवुड में जहां केट मॉस, जेसिका अल्बा वगैरह इस पर फिदा हैं, वहीं बॉलीवुड में सोनम कपूर ने भी स्टार प्रिंट्स को बहुत आजमाया है। फैशन एक्सपर्ट्स की मानें, तो जिस तरह स्टार प्रिंट्स की पॉपुलैरिटी बढ रही है, उससे वे जल्दी ही हमेशा पसंद किए जाने वाले पोलका डॉट्स को रिप्लेस कर देंगे। वैसे, ब्लैक एंड वाइट कॉम्बिनेशन में तो ये हमेशा ही पसंद किए जाते रहे हैं, लेकिन फैशनेबल होने की ड्यूटी निभाते हुए आप इसमें कलर कॉम्बिनेशंस भी आजमा सकती हैं। बेशक इससे इस स्टाइल का स्पार्कल और बढेगा ही। अगर आप स्टार प्रिंट्स कैरी करना चाहती हैं, तो इसके लिए जॉर्जेट, शिफॉन और नेट जैसे लाइट फैब्रिक्स चुनें। वहीं, इन प्रिंट्स को किसी एक पैटर्न में चूज करने की बजाय थोडा बिखरी हुई फॉर्म में प्रिफर करें। बडे स्टार्स बोल्ड स्टेटमेंट देते हैं।
डे टाइम में स्टार प्रिंट्स को कैरी करें, तो मस्टर्ड या येलो जैसे शेड्स के साथ ओवरऑल प्रिंट्स प्रिफर करें। इस स्टाइल को आप ऑफिस भी पहन सकती हैं। इसके साथ नेवी कलर की जैकेट और स्लिम लेदर बेल्ट मस्त दिखेंगी। डे लुक में दूसरा ऑप्शन आपके पास स्टार-प्रिंटेड टॉप और स्किनी जींस के पेयर का भी है। इसके साथ कार्डिगन भी कैरी किया जा सकता है। नाइट पार्टी में जा रही हैं, तो स्टार प्रिंट्स के साथ शॉर्ट स्टारी ड्रेस ग्लैमर के लिए परफेक्ट रहेगी। मजेदार बात यह है कि इन प्रिंट्स को कैरी करने में कोई एज बार नहीं है। थोडी अलर्टनेस के साथ इसे कोई भी पहन सकता है।
मसलन टीनएज गर्ल्स स्टार-प्रिंटेड जंपसूट पहन सकती हैं, तो 40 की एज में स्टार प्रिंट्स में लाइट कलर की मैक्सी बेस्ट रहेगी। वैसे, जब भी स्टार प्रिंट्स ट्राई करें, तो अपने बॉडी टाइप का ध्यान रखें। अगर आप हैवी हैं, तो छोटे और बिखरे हुए पैटर्न के स्टार प्रिंट्स पहनें। अगर स्लिम हैं, तो ओवरलैपिंग व वाइब्रेंट शेड्स पहन सकती हैं। इसके अलावा, ओवर साइज स्टार प्रिंट्स अवॉइड ही करें। छोटे प्रिंट्स क्यूट व नीट दिखते हैं। वहीं, ओवर होने से भी बचें। ड्रेस में अगर स्टार प्रिंट्स हैं, तो एक्सेसरीज सिंपल ही रखें। और अगर एक्सेसरीज स्टार स्टडेड हैं, तो ड्रेस प्लेन रखें।
स्टार्स टशन का जमाना
ऎसी एक्सेसरीज चुनें, जिनमें स्टार शेप कहीं ना कहीं मौजूद हो। इसमें आप शूज, बैग्स, स्कार्फ, जूलरी जैसी बहुत सारी चीजों से एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। स्टार प्रिंट वाली किसी भी एक्सेसरी को अपनी फेवरिट ड्रेस से मैच कराएं। मसलन स्टार मोटिफ वाली जूलरी और ब्लैक ड्रेस साथ कैरी कर सकती हैं। या फिर इस प्रिंट में एक क्लच लेना भी अच्छा ऑप्शन रहेगा। हेयर एक्सेसरीज में भी स्टार शेप्स ट्राई कर सकती हैं। ग्रे या फिर ब्लैक स्कार्फ पर नियॉन कलर्स वाले स्टार प्रिंट्स चूज करें। प्लेन टी - शर्ट और स्किनी जींस के साथ स्टार प्रिंट्स में लोफर्स या फिर पम्प्स पहनें।

Mixed Bag

Ifairer