आजकल जहां देखो वहीं मिक्स एण्ड मैच का टे्रड है और हो भी क्यों ना! मिक्स एण्ड मैच का लुक आपको एकदम सबसे अलग कर देता है। तो आइए जानें लेटेस्ट टें्रड के बारे में-
आपने यदि आउटफिट हल्का पहना है, लेकिन एक्सेसरीज स्टाइलिश और हैवी है तो आप सुन्दर और गॉर्जियस नजर आएंगी।
यदि आप जींस पहन रही हैं तो सी`ेंस, बीड्स, लेस, जरदोजी आदि वर्क वाली कुर्ती पहनें। यदि स्कर्ट वेस्टर्न है तो टॉप टे्रडीशनल हो। इसी तरह साडी के साथ भी हॉल्टर नेक, कॉलर नेक आदि के ब्लाउज पहनें।
यदि पारंपरिक साडी पहन रही हैं, ब्लाउज, एक्सेसरीज आदि स्टाइलिश पहनें और यदि वेस्टर्न आउटफिट पहनें तो एक्सेसरीज कॉन्टेंपर रखें।
अपनी प्लेन शर्ट या कुर्ती का मैक ओवर करने के लिए उसे बीड्स स्टोन, सी`ेंस से सजाएं। यदि आपके पास दो-तीन भी लखनवी कुर्ता है और आप उसे नए अंदाज में पहनना चाहती हैं तो कुर्ते के दो-तीन कलर खरीद लीजिए।
ब्लैक कुर्ते के सलीव और गले पर क्रोशिये से पतली लेस बना लें। वाइट कुर्ते पर कंट्रास्ट एप्लीक वर्क कर लें। अगर ये सब करने का समय नहीं है तो हैवी सिल्वर ज्वैलरी के साथ पहनें।
पुरानी साडी का बॉर्डर निकालकर उसका खूबसूरत बेल्ट बना लें। इस खूबसूरत बेल्ट को स्कर्ट, जींस के साथ पहनें, स्टाइलिश नजर आएंगी।
यदि आपका बजट ज्यादा नहीं है तो निराश मत होइए। आप जींस और टॉप को भी फेस्टीव लुक दे सकती हैं।
आजकल बाजार में तरह-तरह के लेस
मिलते हैं, उन्हें आप अपनी जींस व टॉप में सजाकर डिजाइनर लुक दे सकती हैं।
अपनी प्लेन जॉर्जेट की साडी को न्यू तथा हैवी लुक देने के लिए उसे ब्रोकेड ब्लाउज स्पेगेटी के साथ पहनें।
नींद में खलल से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, इन पांच आदतों को तुरंत सुधार लें जब नींद पूरी होती है, तो हम अगले दिन तरोताजा और फोकस्ड महसूस करते हैं, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो हमारी नींद की गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित करती हैं। छोटे-छोटे बदलाव करके हम इन गलतियों से बच सकते हैं।...
Astha aur Bhakti : नववर्ष में शुभ कार्य करने से पहले जान लें ये ज्योतिष सलाह, वरना हो सकता है भारी नुकसान खरमास के समय सूर्य धनु राशि में रहते हैं, और इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, और नई दुकान या कारोबार शुरू करने जैसे शुभ-मांगलिक कार्यों से परहेज करना चाहिए। हालांकि, खरमास का मतलब ये भी नहीं है कि आप पूरी तरह से कुछ भी नहीं कर सकते। केवल मांगलिक और सांसारिक उत्सवों पर पाबंदी होती है। पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान, जप-तप और दान-पुण्य करने के लिए यह समय बेहद शुभ माना जाता है।...
Beauty Care: आंखों के नेचुरल फिल्टर का ऐसे रखें ख्याल, नीली रोशनी और यूवी से बचाव में हैं ये मददगार एक्सपर्ट ने एक महत्वपूर्ण स्टडी का जिक्र करते हुए बताया कि इस अध्ययन में पाया गया कि ये पोषक तत्व आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं। छोटे-छोटे बदलाव अपनाकर आंखों को होने वाली बड़ी दिक्कतों से आसानी से बचाया जा सकता है। खास तौर पर ल्यूटीन और जेक्सैंथिन जैसे दो पोषक तत्व आंखों के लिए प्राकृतिक सुरक्षा कवच का काम करते हैं। ये नीली रोशनी और हानिकारक किरणों को फिल्टर करके आंखों को नुकसान से बचाते हैं। लापरवाही करने से इनकी कमी हो सकती है।...