1 of 1 parts

फैशन मिक्स एण्ड मैच का

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Nov, 2012

फैशन मिक्स एण्ड मैच का
आजकल जहां देखो वहीं मिक्स एण्ड मैच का टे्रड है और हो भी क्यों ना! मिक्स एण्ड मैच का लुक आपको एकदम सबसे अलग कर देता है। तो आइए जानें लेटेस्ट टें्रड के बारे में-
 आपने यदि आउटफिट हल्का पहना है, लेकिन एक्सेसरीज स्टाइलिश और हैवी है तो आप सुन्दर और गॉर्जियस नजर आएंगी।

 यदि आप जींस पहन रही हैं तो सी`ेंस, बीड्स, लेस, जरदोजी आदि वर्क वाली कुर्ती पहनें। यदि स्कर्ट वेस्टर्न है तो टॉप टे्रडीशनल हो। इसी तरह साडी के साथ भी हॉल्टर नेक, कॉलर नेक आदि के ब्लाउज पहनें।

यदि पारंपरिक साडी पहन रही हैं, ब्लाउज, एक्सेसरीज आदि स्टाइलिश पहनें और यदि वेस्टर्न आउटफिट पहनें तो एक्सेसरीज कॉन्टेंपर रखें।

अपनी प्लेन शर्ट या कुर्ती का मैक ओवर करने के लिए उसे बीड्स स्टोन, सी`ेंस से सजाएं। यदि आपके पास दो-तीन भी लखनवी कुर्ता है और आप उसे नए अंदाज में पहनना चाहती हैं तो कुर्ते के दो-तीन कलर खरीद लीजिए।

ब्लैक कुर्ते के सलीव और गले पर क्रोशिये से पतली लेस बना लें। वाइट कुर्ते पर कंट्रास्ट एप्लीक वर्क कर लें। अगर ये सब करने का समय नहीं है तो हैवी सिल्वर ज्वैलरी के साथ पहनें।

पुरानी साडी का बॉर्डर निकालकर उसका खूबसूरत बेल्ट बना लें। इस खूबसूरत बेल्ट को स्कर्ट, जींस के साथ पहनें, स्टाइलिश नजर आएंगी।

यदि आपका बजट ज्यादा नहीं है तो निराश मत होइए। आप जींस और टॉप को भी फेस्टीव लुक दे सकती हैं।

आजकल बाजार में तरह-तरह के लेस मिलते हैं, उन्हें आप अपनी जींस व टॉप में सजाकर डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

अपनी प्लेन जॉर्जेट की साडी को न्यू तथा हैवी लुक देने के लिए उसे ब्रोकेड ब्लाउज स्पेगेटी के साथ पहनें।

Mixed Bag

Ifairer