1 of 1 parts

लो जी आप तो हर जगह छा गई...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Oct, 2012

लो जी आप तो हर जगह छा गई...
आप कॉलेज के लिए अपना वॉर्डरोब तैयारी कर रही हैं, तो पहले इस बारे में थो़डा ज्ञान लें लें अपनी पसंद के कॉलेज में फाइनली आपका सिलेक्शन तो हो गया, लेकिन जरूरी है कि आपका स्टाइल भी कॉलेज के जैसा ही होना चाहिए। अगर अब आप अपने वॉर्डरोब को कॉलेज के मुताबिक डिजाइन करने का प्लान कर रही हैं, तो चलिए हम आपकी कुछ हेल्प कर देते हैं। दरअसल, मॉनसून के साथ ही मार्केट में ड्रेसेज से लेकर अक्सेसरीज में ढेरों स्टाइलिश वरायटी आई हुई है। इन्हें आप अपने लुक्स के मुताबिक ले सकती हैं। मिरांडा में ऎडमिशन ले चुकीं चारू मल्होत्रा कहती हैं, ऎडमिशन की परेड तो खत्म हो गई, लेकिन अब टेंशन शॉपिंग की है। दरअसल, स्कूल डेज का वॉर्डरोब कॉलेज के वॉर्डरोब से बिल्कुल डिफरेंट होगा, तो इसकी तैयारी तो करनी ही होगी।
वॉर्डरोब में हर स्ट्राइल की ड्रेस
अगर आप वॉर्डरोब में हर स्टाइल की ड्रेसेज चाहती हैं, तो एक-दो दिन अलग-अलग मार्केट का सर्वे कर आएं। उसके बाद ही ड्रेसेज परचेज करें। आजकल की युवतियां एक ही टाइप की ड्रेसेज की बजाय हर स्टाइल की ड्रेसेज को प्रेफर करती हैं। यही वजह है कि गर्ल्स को अपने अटायर में वेस्टर्न ड्रेसेज, ट्रडिशनल डेसेज के अलावा इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज लेनी चाहिए। ऎसे में आप पटियाला सूट-सलवार, हैरम पैंट्स, पैंट्स, जींस, कैपरी, शॉर्ट्स, काफ्तान, ट्यूनिक, स्कर्ट, टी-शर्ट, शर्ट वगैरह में डिफरेंट वरायटी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। टी-शर्ट में आप हैंगिंग टी-शर्ट, स्ट्रेपी टी-शर्ट, बैकलेस, टांसपैरंट, निटेड, फुलस्लीव, हाफ शोल्डर जैसे ऑप्शंस ले सकती हैं। अगर लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें, तो धोती सलवार इस सीजन का हॉट ट्रेंड है। इसे आप कलरफुल शॉर्ट कुर्ती से मैच करके पहन सकती हैं।
प्रिंट्स का फैशन में टे्रंड
प्रिंटेड ड्रेसेज ले रही हैं, तो सीजन के मुताबिक खरीदें। इस सीजन में पीकॉक प्रिंट्स, फ्लॉवर प्रिंट्स, पोलका डॉट्स, कार्टून प्रिंट्स, ऎनिमल, ट्राइबल, टाइगर, स्त्रेक जैसे प्रिंट्स बहुत ज्यादा ट्रेंड हैं। इन्हें अपने वॉर्डरोब में शामिल कर आप अपने वॉर्डरोब को पूरी तरह बदल सकती हैं। वहीं, आप कस्टमाइज प्रिंट्स भी अपनी ड्रेस पर डिजाइन करवा सकती हैं। इनमें आप अपनी क्रिएटिविटी यूज कर सकती हैं, जैसे अपनी पिक्चर प्रिंट करवाना या फिर कोई थॉट प्रिंट करवा लें। अगर ड्रेसेज के कलर्स की बात करें, कलर के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ब्राइट व कैंडी कलर जैसे लेमन यलो, ए` ग्रीन, सी ब्लू, वाइन रेड, बेबी पिंक जैसे शेड्स आपके कॉलेज वॉर्डरोब के लिए परफेक्ट हैं।
आप रेड सूट के साथ लेमन सलवार मैच कर सकती हैं। दरअसल, इस सीजन में अनयूजजुअल कलर की मैचिंग ट्रेंड में हैं। ब्लू टी-शर्ट के साथ ग्रीन स्कर्ट जैसी ड्रेसेज आप मैच कर सकती हैं। इन कलर्स में आपकी सिंपल ड्रेस भी बहुत स्टाइलिश लगेगी। प्रिंटेड ड्रेसेज ले रही हैं, तो सीजन के मुताबिक खरीदें। इस सीजन में पीकॉक प्रिंट्स, फ्लॉवर प्रिंट्स, पोलका डॉट्स, कार्टून प्रिंट्स, ऎनिमल, ट्राइबल, टाइगर, स्त्रेक जैसे प्रिंट्स बहुत ज्यादा ट्रेंड हैं। इन्हें अपने वॉर्डरोब में शामिल कर आप अपने वॉर्डरोब को पूरी तरह बदल सकती हैं। वहीं, आप कस्टमाइज प्रिंट्स भी अपनी ड्रेस पर डिजाइन करवा सकती हैं।
इनमें आप अपनी क्रिएटिविटी यूज कर सकती हैं, जैसे अपनी पिक्चर प्रिंट करवाना या फिर कोई थॉट प्रिंट करवा लें। अगर ड्रेसेज के कलर्स की बात करें, युवतियां कलर के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ब्राइट व कैंडी कलर जैसे लेमन यलो, ए ग्रीन, सी ब्लू, वाइन रेड, बेबी पिंक जैसे शेड्स आपके कॉलेज वॉर्डरोब के लिए परफेक्ट हैं। आप रेड सूट के साथ लेमन सलवार मैच कर सकती हैं।
दरअसल, इस सीजन में अनयूजजुअल कलर की मैचिंग ट्रेंड में हैं। ब्लू टी-शर्ट के साथ ग्रीन स्कर्ट जैसी ड्रेसेज आप मैच कर सकती हैं। इन कलर्स में आपकी सिंपल ड्रेस भी बहुत स्टाइलिश लगेगी। अगर आपको टॉम बॉय लुक चाहिए, तो अपनी टी-शर्ट में छोटी-सी टाई डिजाइन करवा लें। अगर एंब्रॉयडरी की बात करें, तो हल्की एंब्रॉयडरी आप अपनी ड्रेस के बॉटम में डिजाइन करवा सकती हैं।
लहराएं दुपट्टा
आप अपने लुक में इंस्टेंट बदलाव चाहती हैं, तो दुपट्टा व स्टोल्स अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। आप मल्टिकर्ड का दुपट्टा या फिर नेट दुपट्टा ले सकती हैं। वहीं, स्टोल्स में भी अब ढेर सारी वरायटी आ रही हैं। इनमें प्लेन में कलरफुल रंग ले सकती हैं। या फिर एंब्रॉयडरी वर्क में ढेर सारे ऑप्शंस हैं, जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
सिलुएट्स संग वर्क भी खूब पसंद किये जा रहे हैं
वहीं, अब सिंपल ड्रेसेज में कट्स व सिलुएट्स भी खूब पसंद की जा रही हैं। मॉनसून सीजन को देखते हुए आप लाइट सिलुएट्स डिजाइन करवा सकती हैं। सिलुएट्स में फंरट पर हल्की पाइपिंग डिजाइन करवा सकती हैं। इन पाइपिंग में भी बारीक व मोटी पाइपिंग जैसे ऑप्शन चुन सकती हैं। रिबन वर्क व क्रोशिया वर्क भी आप डिफरेंट कलर में डिजाइन करवा सकती हैं। वहीं, ड्रेसेज में कॉलर फैशन में हैं। आप अपनी टी-शर्ट पर शॉर्ट कॉलर बनवा कर उसे यूनीक लुक दे सकती हैं। वहीं, वो अपनी ड्रेस के फ्रंट पर लगवा सकती हैं।

Mixed Bag

Ifairer