1 of 1 parts

ज्वैलरी पर छाया वाइल्ड लाइफ का खुमार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Oct, 2012

ज्वैलरी पर छाया वाइल्ड लाइफ का खुमार
आजकल कंटेंपरेरी ज्वैलरी खूब पसंद की जा रही है। यह डेलिकेट ज्वैलरी किसी भी आउटफिट के साथ मैच करती है। स्पाक्लिग एनिमल्स दिन में यह ज्वैलरी डेनिम्स व व्हाइट शर्ट के साथ पहनी जा सकती है और शाम को सॉलिड व न्यूट्रल कलर वाले इवनिंग गाउन या साडी के साथ। इवनिंग गाउन या शॉर्ट वेस्टर्न डे्रसेज के साथ बोल्ड रिंग या ब्रेसलेट ट्राई करें। ध्यान रखें कि थोडा सा कंट्रास्ट होना जरूरी है। एनिमल शेप्ड ज्वैलरी खासतौर पर जंगल थीम पर बेम्ड होती है। इस ज्वैवर में प्रकृति की झलक मिलेगी। एक बार में सिर्फ एक ही एनिमल मोटिक पहनें। मसलन, एक्सेसरीज के तौर पर एक बोल्ड आउल नेकलेस ही काफी है। अगर आप इसके साथ आउल इयररिंग, आउल रिंग और आउल ब्रेसलेट पहनती हैं, तो यह ओवरडन लगेगा।
ट्राइबल ज्वैलरी
हेवी ट्राइबल ज्वैलरी कैरी करते समय हेयरस्टाइल सिंपल रखें।
अगर ट्राइबल ज्वैलरी के साथ बडा सा लेदर बैगकैरी कर रही हैं, तो बैलेंस बनाने के लिए लेदर बेल्ट या लेदर शूज का यूज करें।
 इंडो-वेस्टर्न डे्रसेज पर यह ज्वैलरी ज्यादा अच्छी लगती है।
अगर ज्यादा इम्ब्रॉयडरी वाली डे्रस पहन रही हैं, तो नेकपीस पहनने से बचें। अगर आपका बॉडी शेप ब्रॉड है, तो पतली एक्सेसरीज ही पहनें। कुछ अलग/डिफरेंड ट्राई करने के लिए ट्राई करने के लिए ट्राइबल नेकलेस के साथ फ्लैशी वॉच पहनें। अगर कुछ अलग ट्राई करना चाह रही हों तो ब्रेसलेट के साथ बडे इयररिंग्स पहनें या बडी सी फिंगर रिंग के साथ सिर्फ इयररिंग्स पहनें।

Mixed Bag

Ifairer