1 of 1 parts

फेस के अनुसार चुनें ज्वैलरी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Nov, 2012

फेस के अनुसार चुनें ज्वैलरी
हर चेहरा खास होता है इसलिए हर चेहरे पर एक जैसी ज्वैलरी सूट नहीं करती, आपके चेहरे पर कौन-सी ज्वैलरी अच्छी लगेगी जिससे आप इसफेस्टिव सीजन में अपना स्टाइल स्टेटमेंट और बन जाइए मिस गॉर्जियस लॉन्ग शेप लम्बे चेहरे वाली महिलाओं पर टॉप्स और चौडे नेकपीस ज्यादा अच्छे लगते हैं। ऎसी ज्वैलरी पहनने से इनका चेहरा कम लम्बा नजर आता है।
स्मार्ट टिप- आप लम्बे ईयररिंग या लम्बा नेकपीस ना पहनें, इससे आपका चेहरा और लम्बा नजर आएगा। ओवल शेप इस शेप के चेहरे पर हर तरह की ज्वैलरी अच्छी लगती है। यदि आपका चेहरा ओवल शेप का है तो आप बहुत लकी हैं, क्योंकि आपके चेहरे पर हर तरह की ज्वैलरी सूट करेगी। स्यर शेप स्यर यानी चौकोर चेहरे पर लम्बी ज्वैलरी अच्छी लगती है, जैसे-हैंगिंग ईयररिंग, लम्बी चेन आदि। इससे इनके चेहरे की चौडाई कम नजर आती है। स्मार्ट टिप
राउंड शेप गोल चेहरे वाली महिलाओं पर लम्बे ईयररिंग व लम्बे नेकलेस सूट करते हैं। ऎसी ज्वैलरी पहनने से उनका गोल चेहरा कुछ लम्बा नजर आता है, जिससे चेहरे को बैलेंस लुक मिलता है।
गोल्डन रूल्स
यदि आप मोटी हैं, तो बहुत छोटी या गोल आकार की ज्वैलरी पहनने से परहेज करें। अगर आपकी नाक बहुत ज्यादा चौडी है चौडी नोज रिंग पहनने से बचें। अगर आप बहुत ज्यादा दुबली-पतली हैं, तो बहुत ज्यादा हैवी या जडाऊ ज्वैलरी पहनने की गलती ना करें। यदि आपकी गर्दन मोटी है, तो चौकर या बंद गले वाली ज्वैलरी पहनने से बचें। इससे आपकी गर्दन ज्यादा मोटी नजर आएगी।
कुछ आइडियाज
पोलो नेक या चाइनीज कॉलर वाला टॉप पहन रही हैं, तो उसके साथ पतले ड्रॉप ईयरिंग या फिर टॉप्स भी पहन सकती हैं। प्लेन टॉप के साथ मल्टी कलर वाला लम्बा टंरेडी नेकपीस पहना जा सकता है।
यदि आप डीप राउंड नेक वाला टॉप पहन रही हैं, तोउसके साथ बडे पेंडेंट वाला नेकपीस पहनें। प्लेन शिफॉन साडी के साथ चंकी बीडेड, वुडन ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहनें। इससे आप स्टाइलिश नजर आएंगी।

Mixed Bag

Ifairer