1 of 1 parts

लगता है इन आंखों से कोई कत्ल होकर रहेगा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Oct, 2012

लगता है इन आंखों से कोई कत्ल होकर रहेगा
बॉलीवुड में पुरानी अदाकाराएं जैसे- सायरा बानो, शर्मीला टैगोर ने कैट आइज मेकअप को खूब फॉलो किया है। अब वही ट्रेंड डिफरेंट अंदाज में फिर से लौट आया है। बस चेंज यह है कि अब इसमें ब्लैक लिç`ड आईलाइनर की जगह डिफरेंट कलर के आईलाइनर इस्तेमाल किए जाने लगे हैं। वहीं, अब आईब्रो और देखने के अंदाज पर भी मेकअप आर्टिस्ट काम करते हैं, ताकि आपके फेस पर कैट आइज लुक पूरी तरह नजर आए। आपको बता दें कि इस लुक में ऎजलीना जॉली और रेहाना खासे पॉपुलर हैं। अगर आप डिफरेंट लुक में दिखना चाहती हैं लेकिन मेकअप से नहीं, तो कैट आइज मेकअप ट्राई कर सकती हैं यह मेकअप ट्रेंड यंग गर्ल्स को बहुत पसंद आ रहा है। इसमें जरूरी नहीं है कि आप ब्लैक काजल से या आईशैडो से ही आंखों को कैट लुक दें। इसकी जगह आप डिफरेंट ब्राइट कलर के शेड्स यूज कर सकती हैं।
कैसे करें मेकअप
आंख को शेप देने के लिए सबसे पहले आंख की अपर लिड पर ब्लैक कलर का काजल लगाएं। इसके लिए किसी अच्छे ब्रांड की वॉटरपू्रफपेंसिल का यूज करें। फिर नीचे वाले आईलेस के अंदर काजल लगाएं। फिर आंख बंद करें और ऊपर वाली आईलीड पर भी काजल लगाएं। इसके बाद लि`ड आईलाइनर लगाएं लेकिन उन्हीं जगहों पर जहां काजल लगाया था। इसे लगाते समय इस बात का ध्यान रहे कि आईलाइनर आंख से बाहर निकलता हुआ हो। इससे आपकी आंख की शेप बिल्कुल कैट की आइज की तरह आएगी। फिर आईशैडो आंख के ऊपर लगाएं और इसे उंगली से फैलाएं। आप आईशैडो ब्राउन या ग्रे कलर में ले सकती हैं। आप चाहें, तो ब्लैक लिç`ड आईलाइनर की जगह येलो, ग्रीन, ब्लू जैसे ब्राइट शेड भी ले सकती हैं। इसे आप अपने फुटवियर्स या फिर ड्रेस से मैच कर सकती हैं।
कलरफुल आईलाइनर
कैट आइज मेकअप ट्रेंड में इन दिनों कलरफुल आईलाइनर ट्रेंड में है। इनमें आप लिç`ड आईलाइनर यूज कर सकती हैं। दरअसल, कैट आइज की खूबी यह है कि इसमें आप डिफरेंट कलर के आईलाइनर यूज कर सकती हैं और ये आपकी ड्रेस से आसानी से मैच भी हो जाएंगे।
आईब्रो का डिफरेंट लुक
कैट आइज मेकअप में आइब्रो को भी डिफरेंट लुक दिया जाता है। इसमें आइब्रो बिल्कुल राउंड शेप में होती है या यूं कहे कि इसमें आइब्रो बिल्कुल आर्क शेप में होती है। इससे आंखों का परफेक्ट आइज लुक आता है।
 चेंज इन स्टाइल
अगर आप कैट आइज मेकअप करवा रही हैं, तो आपको बता दें कि आपको अपने देखने के लुक मे भी थोडा चेंज लाना होगा। दरअसल, जब कैट आइज मेकअप किया जाता है, तो मेकअप आर्टिस्ट यही एडवाइज देते हैं कि आप किसी भी चीज को देखें तो बिल्कुल उस पर फोकस्ड करके देखें। वहीं, जैसे ही किसी दूसरी तरफ देखें तो एकदम देखें। इससे आपका कैट आइज मेकअप परफेक्ट लुक देगा।

Mixed Bag

Ifairer