1 of 1 parts

तुलसी हर मौसम में खिली रहे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Apr, 2012

तुलसी हर मौसम में खिली रहे
घर के गमले में लगा तुलसी का पौधा मुरझाता जा रहा है। निरंतर देखभाल के बाद भी इस तुलसी के पौधे को सूखता देख मन दुखी हो रहा है। पर दुखी होने से तुलसी के पौधे पर कोई फ र्क नहीं पडता इसके लिए जरूरत होती है तुलसी के पौधे की सही देखभाल की- सबसे पहले हम बात करते हैं तुलसी की। तुलसी एक ऎसा पौधा है जो कि दवाई और पूजन के काम आता है। इसलिए तुलसी का पौधा हर मौसम में हरा-भरा रहे तभी इसका उपयोग किया जा सकता है। अगर आपके घर के किसी कोने में कच्ची जगह है तो वहीं पर तुलसी का पौधा रोपें क्योंकि जमीन में लगाए गए पौधे की जडें मजबूत होती हैं और वह लंबे समय तक जीवित रह सकता है। सामान्य दिनों में तुलसी को धूप में रखें और अगर सर्दी ज्यादा है तो इसे छांव में ही रखें। तुलसी की जडों में नमी होनी चाहिए, ज्यादा पानी न दें। इससे उसकी जडें गल जाती हैं। तुलसी की तरह दूसरे पौधों की भी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। कुछ प्लांट इनडोर होते हैं जिन्हें छांव में रखना आवश्यक है। अगर किसी कारणवश छांव नहीं दी जा सके तो नेट आदि लगाकर पौधों को सीधे सूर्य की रोशनी से बचाया जा सकता है।

Mixed Bag

Ifairer