1 of 1 parts

एग-दाल कटलेट्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Feb, 2014

एग-दाल कटलेट्स
मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है तो क्यों ना कुछ चटपटी व लजीज रेसिपीज ट्राई करें और इस सुहाने लम्हे को यादगार बनाएं।
सामग्री-
2 अंडें
250 ग्राम चना दाल
100 ग्राम लौकी छोटे टुकडों में कटी हुई
1-1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च का पेस्ट
1 प्याज कटा हुआ
आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
�नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल।

बनाने की विधि- कुकर में चना दाल, लौकी अदरक-लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट, हल्दी पाउडर, प्याज और नमक डालकर 4 सीटी होने तक पका लें। ढक्कन खोलकर दाल व लौकी को मैश कर लें। बिना ढके पानी सूखने तक पकाएं। ठंडा होने दें। अंडों को उबालकर 2 भागों में काट लें और दाल-लौकी के मिश्रण में अच्छी तरह लपेट लें। कडाही में तेल गरम करके मीडियम आंच पर कटलेट्स को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। टोमैटो केचअप के साथ गरम-गरम सर्व करें।
Egg Dal Cutlet

Mixed Bag

News

सिंघम अगेन का धाकड़ विलेन डेंजर लंका की दहाड़ अब भी गूंज रही है
सिंघम अगेन का धाकड़ विलेन डेंजर लंका की दहाड़ अब भी गूंज रही है

Ifairer